बर्नपुर सीमेंट अब स्टील के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरायेगी
स्टील उत्पादन की तैयारियां जोरों पर बर्नपुर : बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड सीमेंट उद्योग क्षेत्र में अपना परचम लहराने के बाद अब स्टील के क्षेत्र में ‘बर्नपुर स्टील’ उत्पादन कर पूरे देश में अपनी पहचान बनाने के लिये अग्रसर हो चुकी है. बीसीएल न सिर्फ मजबूत आवासीय निर्माण एवं बड़े वाणिज्य परिसरों के निर्माण का आश्वासन […]
स्टील उत्पादन की तैयारियां जोरों पर
बर्नपुर : बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड सीमेंट उद्योग क्षेत्र में अपना परचम लहराने के बाद अब स्टील के क्षेत्र में ‘बर्नपुर स्टील’ उत्पादन कर पूरे देश में अपनी पहचान बनाने के लिये अग्रसर हो चुकी है. बीसीएल न सिर्फ मजबूत आवासीय निर्माण एवं बड़े वाणिज्य परिसरों के निर्माण का आश्वासन देती है, बल्कि फ्लाइओवर, ब्रिज, डैम, कल्वर्ट, कंक्रीट रोड व अन्य कई कंक्रीट गुणवत्ता तथा उपभोक्ता संतुष्टि के क्षेत्र में कंपनी को विश्वस्तरीय मान्यता मिल चुकी है.
बीसीएल ने सीमेंट उद्योग में आसनसोल से अक्तूबर 1991 में अपना उत्पादन शुरू किया था. बर्नपुर सीमेंट के प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया ने बताया कि बहुत जल्द बर्नपुर स्टील का उत्पादन करने की तैयारी की जा रही है.
लोगों के विश्वास पर खरा उतरने के लिये क्वालिटी, ब्रांडिंग व सिस्टम पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. सर्वप्रथम चार राज्यों (पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, त्रिपुरा) में स्टील प्लांट लगायी जायेगी. सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एक वर्ष में उत्पादन क्षमता एक लाख टन करने का लक्ष्य है. इतना ही नहीं बर्नपुर स्टील को भारत के साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, अंडमान निकोबार आदि देशों में भी पहुंचाने का संकल्प लेकर कार्य किया जा रहा है.
