अलग-अलग जगहों से बड़ी संख्या में पशु जब्त, 23 लोग गिरफ्तार

कालियागंज : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पश्चिम बंगाल पुलिस ने आपसी तालमेल का परिचय देते हुए क्षेत्रीय खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर कार्रवाई की और 105 पशुओं व चार वाहनों को जब्त कोर लिया. इस सिलसिले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.जब्त पशुओं की कीमत लगभग 65 लाख है. अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
कालियागंज : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पश्चिम बंगाल पुलिस ने आपसी तालमेल का परिचय देते हुए क्षेत्रीय खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर कार्रवाई की और 105 पशुओं व चार वाहनों को जब्त कोर लिया. इस सिलसिले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.जब्त पशुओं की कीमत लगभग 65 लाख है.
अलग-अलग धर-पकड़ की कार्यवाही के दौरान करणदीघी से 30 पशु व एक वाहन को जब्त किया गया तथा चार व्यक्तियों को पकड़ा गया. इसके अलावा रायगंज से 28 पशु, एक वाहन व पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अगले दिन रायगंज से ही 47 पशु, दो वाहन व 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >