ग्राहक व दुकानदार में मारपीट

बराकर : बेगुनिया मोड़ पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में एक ग्राहक एवं दुकानदार से मारपीट होने पर मामला पुलिस में गया. ग्राहक ने उक्त दुकान में सोने की चेन साफ करने के लिये दिया था. ग्राहक का आरोप था कि दुकानदार ने दो ग्राम सोना साफ करने के बहाने कम कर दिया. जबकि दुकानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:11 AM
बराकर : बेगुनिया मोड़ पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में एक ग्राहक एवं दुकानदार से मारपीट होने पर मामला पुलिस में गया. ग्राहक ने उक्त दुकान में सोने की चेन साफ करने के लिये दिया था. ग्राहक का आरोप था कि दुकानदार ने दो ग्राम सोना साफ करने के बहाने कम कर दिया. जबकि दुकानदार का कहना था कि उक्त चेन सोने का नहीं बल्कि नकली था. बाद में पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया.