बराकर में वाममोरचा ने की नुक्कड़ सभा

बराकर : पश्चिम बंगाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. आये दिन पुलिसकर्मियों पर हमला,लूट, डकैती एवं बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. वामफ्रंट के 34 वर्षों के शासनकाल में इस तरह की स्थिति नहीं आयी थी. तृणमूल कांग्रेस सरकार के मात्र चार वर्षो के शासनकाल में स्थिति पूरी तरह से अराजक हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:28 AM
बराकर : पश्चिम बंगाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. आये दिन पुलिसकर्मियों पर हमला,लूट, डकैती एवं बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. वामफ्रंट के 34 वर्षों के शासनकाल में इस तरह की स्थिति नहीं आयी थी.
तृणमूल कांग्रेस सरकार के मात्र चार वर्षो के शासनकाल में स्थिति पूरी तरह से अराजक हो गयी है – उक्त बातें सोमवार को बेगुनिया स्थित डॉ इश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा के पास आयोजित नुक्क ड़सभा में वामफ्रंट के स्थानीय संयोजक रामेश्वर बनर्जी ने कही. इस सभा का आयोजन वाममोर्चा के स्तर से किया गया था.
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मधुरकांत शर्मा, देबू अधिकारी, राधागोविंद राय, सुजीत भट्टाचार्या, संतोष यादव, सुरेंद्र यादव, तपन मुखर्जी, रामधारी दास आदि उपस्थित थे. वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को पूरी तरह से जन विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा और तृणमूल दोनों ही साम्ेप्रदायिकता को मजबूत कर रही है. इसके कारण बंगाल की समृद्ध विरासत कमजोर हो रही है.