जैक ने किया 30 के वाहन बंद का समर्थन

आसनसोल : ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वकर्स फेडरेशन द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 30 अप्रैल को बुलाये गये भारत बंद के समर्थन में सोमवार को आसनसोल एटक कार्यालय में जैक के नेताओं की बैठक हुयी. अध्यक्षता जयनाथ चौबे ने की. पूर्व सांसद आरसी सिंह, विवेक चौधरी, जगरन्नाथ यादव, गंगा यादव, भवानी आचार्या आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 12:48 AM
आसनसोल : ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वकर्स फेडरेशन द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 30 अप्रैल को बुलाये गये भारत बंद के समर्थन में सोमवार को आसनसोल एटक कार्यालय में जैक के नेताओं की बैठक हुयी.
अध्यक्षता जयनाथ चौबे ने की. पूर्व सांसद आरसी सिंह, विवेक चौधरी, जगरन्नाथ यादव, गंगा यादव, भवानी आचार्या आदि उपस्थित थे. पूर्व सांसद श्री सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार चालकों के लाइसेंस के लिये कम से कम माध्यमिक पास को अनिवार्य करने जा रही है.
जिससे लाखों ड्राइवर बेकार हो जायेंगे. अनजाने में भी दुर्घटना होने पर चालक को चार साल तक जेल और एक लाख रुपया जुर्माना का प्रावधान लागू किया जा रहा है. इस प्रकार चालक विरोधी नीतियों के खिलाफ फेडरेशन ने 30 अप्रैल को हड़ताल का आहवान किया है. इंटक और बीएमएस के साथ वाम श्रमिक संगठनें भी उनके इस हड़ताल का समर्थन किया है. जिसे लेकर सोमवार को जैक की बैठक हुयी.
राज्य में 12 घंटा बंद का निर्णय लिया गया. श्री सिंह ने बताया कि हड़ताल के समर्थन में 29 अप्रैल को इलाके में माइकिंग के जरिये बंद को सफल बनाने की अपील की जायेगी. 30 को बंद के समर्थन में कोयला खदानों के श्रमिक अपने अपने क्षेत्र में विक्षोभ प्रदर्शन करेंगे.