फिलहाल नहीं आयेगा मुख्यालय

सांकतोड़िया : कोलकाता में स्थित इसीएल सेल्स कार्यालय को इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में लाये जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रीय कोयला मजदूर संघ (आरसीएमएस, कोलकाता) के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को महाप्रबंधक (पीएंडआईआर) आरके राउत ने अपने कार्यालय में बैठक की. इसमें इंटक से संबद्ध यूनियन के महामंत्री चंडी बनर्जी, आरपी शर्मा, आरसीएमएस के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 11:37 PM
सांकतोड़िया : कोलकाता में स्थित इसीएल सेल्स कार्यालय को इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में लाये जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रीय कोयला मजदूर संघ (आरसीएमएस, कोलकाता) के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को महाप्रबंधक (पीएंडआईआर) आरके राउत ने अपने कार्यालय में बैठक की. इसमें इंटक से संबद्ध यूनियन के महामंत्री चंडी बनर्जी, आरपी शर्मा, आरसीएमएस के अध्यक्ष (कोलकाता)दिलिप गुहा मजूमदार, सचिव अनूप राय, उपाध्यक्ष सुकांत बनर्जी, सहायक सचिव आलोक गुहा एवं विचित्र नायक मौजूद थे.
यूनियन अध्यक्ष श्री गुहा मजूमदार ने कहा कि महाप्रबंधक श्री राउत के साथ आठ मुद्दों पर बैठक हुई. मुख्य मुद्दा कोलकाता स्थित कंपनी के सेल्स कार्यालय का आईआर प्रोबलम समाप्त करना था. प्रबंधन इस कार्यालय को कोलकाता से हटाकर सांकतोड़िया लाना चाहता है. कार्यालय हटाये जाने से वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मियों को काफी परेशानी होगी. विभिन्न स्तरों से इसका विरोध हो रहा है.
बैठक में सेल्स कार्यालय को अभी मुख्यालय में नहीं लाए जाने का आश्वासन श्री राउत ने दिया. सेल्स कार्यालय में नयी बहाली करने, कैंटीन में काम करने वाले कर्मियों के वेचन में वृद्धि, सुरक्षा गार्ड को बोनस, मेडिकल सुविधा दिए जाने पर भी चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि कैंटीन में काम करनेवाला ठेका कर्मियों को बंगाल सरकार द्वारा निर्धारित की गयी मजदूरी नहीं दी जाती है. पिछले 15 वर्षो से कई पद खाली पड़े हैं. इन पदों पर नियुक्ति की जाये.
कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. कोलकाता सेल्स ऑफिस को मुख्यालय लाये जाने के संबंध में सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय ने कहा कि मैन पावर घट रहा है. इसके कारण काम करने में काफी परेशानियां हो रही है. दूर भी काफी है. स्टाफ की संख्या कम होने से कार्य संस्कृति सही नहीं ी है. जिसके कारण मुख्यालय सांकतोड़िया में लाने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि इस विभाग के लिये अलग से बिल्डिंग बनाया गया है.
यहां पर सेल्स विभाग का कार्यालय आने पर काम करने में सहुलियत होगी और काम भी जल्द होगा. बहाली किए जाने पर कहा कि बहाली के लिये अभी नहीं सोचा गया है. श्री गुहा मजूमदार ने कहा कि अगर सेल्स विभाग कोलकाता से उठकर इसीएल मुख्यालय आ जायेगा तो इसका पूरजोर विरोध आरसीएमएस करेगा.