गिरिधारी अध्यक्ष, शिवकुमार बने सचिव
बराकर : बराकर चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव शिवकुमार अग्रवाल पुन: शनिवार को चुने गये. चेंबर कार्यालय में शुर्रवार की रात वित्तीय वर्ष 2015-17 तक के लिये कार्यसमिति चुनाव पर बैठक हुई. सदस्यों ने आम सहमति से पदाधिकारियों ते चुनाव पपर सहमति जतायी. अध्यक्षता अध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल तथा संचालन सचिव श्री अग्रवाल ने किया. […]
बराकर : बराकर चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव शिवकुमार अग्रवाल पुन: शनिवार को चुने गये. चेंबर कार्यालय में शुर्रवार की रात वित्तीय वर्ष 2015-17 तक के लिये कार्यसमिति चुनाव पर बैठक हुई. सदस्यों ने आम सहमति से पदाधिकारियों ते चुनाव पपर सहमति जतायी. अध्यक्षता अध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल तथा संचालन सचिव श्री अग्रवाल ने किया. उन्होंने दो वर्षो के कार्यो की उपलब्धि तथा लेखा – जोखा प्रस्तुत किया.
निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद पर गिरधारी लाल अग्रवाल पुन: रहे. पुन: सचिव चयनित होने पर उन्होंने कहा कि पारदर्शिता रखने तथा संगठन की मजबूती के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने होंगे. समाज के गरीब एवं असहाय को मदद करना, अपने अपने मोहल्ले में सक्रिय रहना तथा देश व व्यवसायियों के लिये कार्य करना होगा. अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा शीघ्र की जायेगी. मालूम हो कि कार्य समिति में 24 सदस्यों का नाम आने से सहमति नहीं बन पायी.
नेशन फस्र्ट का ट्रैफिक जागरूकता अभियान
आसनसोल. सामाजिक संस्था ‘नेशन फस्र्ट’ ने शनिवार को शहर में ट्रैफिक नियमों को केंद्र कर जागरूकता अभियान चलाया. स्थानीय बीएनआर मोड़ के समीप शिविर लगा राहगीरों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी. उद्घाटन आसनसोल दक्षिण थाना ट्रैफिक प्रभारी एचएस यादव ने किया. संस्था से जुड़ेसौभिक साधू, शौर्यदीप सरकार, नेहा चक्रवर्ती, मनोज मंडल, अर्क भंडारी, शुभ्रा गोराई, इंद्रजीत घोष आदि मौजूद थे. ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पांच सीपीवीएफ कर्मियों को ट्रैफिक ड्यूटी बेहतर ढंग से करने के लिए सम्मानित किया गया. इनमें राम कुमार महतो, चंदन कुमार सिंह, पप्पू यादव, लालमोहन रूइदास, विश्वजीत प्रसाद शामिल है.
