सीबीएसई 10वीं में शिल्पांचल के डीएवी का दबदबा

रानीगंज में डीएवी की छात्रा निकिता को मिले 98.20 प्रतिशत अंक बांकुड़ा एमडीबी डीएवी एवं एनटीपीएस डीएवी का नतीजा रहा शत-प्रतिशत दुर्गापुर में डीपीएस की मुग्धा चटर्जी 98.6 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सेंट जेवियर के भी परीक्षा परिणाम रहे अच्छे सोमवार को सीबीएसई के दसवीं के परिणाम घोषित हो गये. बेहतर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 7, 2019 1:31 AM

रानीगंज में डीएवी की छात्रा निकिता को मिले 98.20 प्रतिशत अंक

बांकुड़ा एमडीबी डीएवी एवं एनटीपीएस डीएवी का नतीजा रहा शत-प्रतिशत

दुर्गापुर में डीपीएस की मुग्धा चटर्जी 98.6 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल
जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सेंट जेवियर के भी परीक्षा परिणाम रहे अच्छे
सोमवार को सीबीएसई के दसवीं के परिणाम घोषित हो गये. बेहतर परिणाम से परिक्षार्थियों के चेहरे पर जहां रौनक थी वहीं स्कूल के शिक्षक व अभिभावक अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे थे. परीक्षा के नतीजे को जानने के लिए सुबह से ही छात्र व उनके परिजन स्कूल व दुकानों पर नेट से जानने के लिए पहुंच गये थे.
दुर्गापुर डीएवी के कुल 326 छात्रों में से 314 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
दुर्गापुर : सीबीएसई की कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम प्रकाशित होते ही डीएवी मॉडल स्कूल में उत्सव सा माहौल छा गया. इस वर्ष कुल 326 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 314 विद्यार्थियों ने 60 फीसद से अधिक और 177 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर शिल्पांचल में विद्यालय का झंडा बुलंद कर दिया.
विद्यालय का औसत अंक 86.46 रहा. शर्मिली भद्रा ने (491) 98.2 फ़ीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल की जबकि सैकत सेनगुप्ता (490) 98 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे. मैनाक चक्रवर्ती (489) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान बनाने में सक्षम हुए.
विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर संतोष जाहिर एवं धन्यवाद देते हुए विद्यालय की प्राचार्या एवं डीएवी पश्चिम बंगाल प्रक्षेत्र की सह क्षेत्रीय अधिकारी पापिया मुखर्जी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों और सहकर्मियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उम्मीद है कि आने वाले सत्र में विद्यालय का इससे बेहतर परीक्षा परिणाम देखने को मिलेगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की सुखद और सफल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी के प्रति शुभकामना व्यक्त किया। इस वर्ष रिकॉर्ड पैमाने पर विद्यार्थियों ने सौ में सौ अंक प्राप्त किया है.
कुल 55 विद्यार्थियों को सौ फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. गणित में 24, एफआईटी में 18, विज्ञान में छह, बंगला में पांच और संस्कृत में दो विद्यार्थियों ने सौ प्रतिशत अंक प्राप्त किया.अंग्रेज़ी में दो विद्यार्थियों ने 98 फीसदी, हिंदी (कोर्स-ए) में दो विद्यार्थियों ने 99 फीसदी, सामाजिक विज्ञान में13 विद्यार्थियों ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किया है. हिंदी में कुल 37 विद्यार्थियों में से 36 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
कुल 326 विद्यार्थियों में से 155 विद्यार्थियों को अंग्रेज़ी में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. गणित में 187, विज्ञान में 162, सामाजिक विज्ञान में 191 और एफआईटी में 259 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर दुर्गापुर में विद्यालय का परचम फहरा दिया है. बंगला में कुल 183 में से 147, संस्कृत में 107 में से 60 और हिंदी में 37 में से 22 विद्यार्थी 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं.
अंग्रेज़ी का औसत अंक 86.53 रहा जबकि हिंदी (कोर्स-ए) का 88.86, बंगला का 93.41, संस्कृत का 88.18, गणित का 83.46 विज्ञान का 83.96 सामाजिक विज्ञान का 87.02 और एफआईटी का 93.42 औसत अंक रहा. अंग्रेज़ी में 63, हिंदी में 17, बंगला में 60, संस्कृत में 55, गणित में 166, विज्ञान में 145, सामाजिक विज्ञान में 148 और एफआईटी में 167विद्यार्थियों को ए- वन ग्रेड प्राप्त हुआ है.

Next Article

Exit mobile version