24 को बीरभूम में होंगे प्रधानमंत्री कल अमित शाह की जनसभा

पानागढ़ : बीरभूम लोकसभा सीट पर खड़े भाजपा प्रार्थी दूध कुमार मंडल तथा बोलपुर से खड़े राम प्रसाद दास के समर्थन में जिले के इलम बाजार कमार पाड़ा स्थित मैदान में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.... हालांकि इससे पहले बोलपुर में जनसभा की बात थी लेकिन जिला परिषद के मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2019 3:32 AM

पानागढ़ : बीरभूम लोकसभा सीट पर खड़े भाजपा प्रार्थी दूध कुमार मंडल तथा बोलपुर से खड़े राम प्रसाद दास के समर्थन में जिले के इलम बाजार कमार पाड़ा स्थित मैदान में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.

हालांकि इससे पहले बोलपुर में जनसभा की बात थी लेकिन जिला परिषद के मैदान में परमिशन नहीं मिलने तथा उक्त मैदान में पहले से ही सीपीएम की जनसभा बुक किए जाने के कारण मामला अधर में दिख रहा था. भाजपा जिला कमेटी जनसभा को लेकर 24 अप्रैल को ही इलम बाजार थाना के कमार पाड़ा स्थित मैदान में जनसभा का आयोजन कर रही है.
इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सहमति भर दी है. जिला प्रशासन से भी ग्रीन सिग्नल मिल चुकी है. ऐसे में रविवार को एसपीजी की टीम उक्त सभा स्थल का दौरा करने पहुंची. सभास्थल की जांच की गयी.
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर जिला के भाजपा नेता उत्साहित है, वहीं बीरभूम जिला सीमावर्ती पश्चिम बर्दवान जिला, पूर्व बर्दवान जिला सीमा क्षेत्र से भारी संख्या में समर्थक पहुंचेंगे.
नरेंद्र मोदी की जनसभा के पूर्व 22 अप्रैल को जिले के मोहम्मद बाजार गनपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. जिले में प्रचार हेतु नेताओं में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सभा को संबोधित करने आ रही हैं.