बर्नपुर : आइएसपी के ब्लॉस्ट फर्नेस में मॉक ड्रील आयोजित

बर्नपुर : सीआईएसएफ के फायर विंग ने नेशनल डिजास्टर रेसपोंस फोर्स (एनडीआरएफ) के सहयोग से मंगलवार को ब्लास्ट फर्नेस में मॉक ड्रील किया गया. सीईओ अनिवार्ण दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) वकील सिंह, उपमहानिरीक्षक (सीआईएसएफ) दीपक वर्मा, उपकमांडेट प्रभु राम, महाप्रबंधक (सेफ्टी) जय प्रकाश, एनडीआरएफ के उपकमांडर योगेश कुमार सिघा, डिप्टी मजिस्ट्रेट सिद्धि प्रकाश चटर्जी, ओएचएस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2019 1:08 AM

बर्नपुर : सीआईएसएफ के फायर विंग ने नेशनल डिजास्टर रेसपोंस फोर्स (एनडीआरएफ) के सहयोग से मंगलवार को ब्लास्ट फर्नेस में मॉक ड्रील किया गया. सीईओ अनिवार्ण दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) वकील सिंह, उपमहानिरीक्षक (सीआईएसएफ) दीपक वर्मा, उपकमांडेट प्रभु राम, महाप्रबंधक (सेफ्टी) जय प्रकाश, एनडीआरएफ के उपकमांडर योगेश कुमार सिघा, डिप्टी मजिस्ट्रेट सिद्धि प्रकाश चटर्जी, ओएचएस के डॉ मनोज गागरे, रवीन्द्र सेठी आदि उपस्थित थे.

एनडीआरएफ तथा सीआईएसएफ के जवानो ने ब्लास्ट फर्नेस में गैस रिसाव को नियंत्रित कर फंसे कमिर्यों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया. पीआरपीएस सूट के माध्यम से प्रभावित इलाके में बचाव कार्य का डेमो दिया गया. हीनीलकंड प्रद्धति के माध्यम से पीड़ित को श्वांस देने की जानकारी दी गयी. एनडीआरएफ कर्मियों ने सीआईएसएफ, सिविल डिफेंस, आईएसपी कर्मी को गैस डिटेक्टर आदि यंत्रो के उपयोग के बारे में जानकरी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version