रथ यात्रा की राजनीति के खिलाफ पथसभा

आसनसोल : कोयलांचल में पुर्नवास, शिक्षा व स्वास्थ्य तथा धर्मविरोधी राजनीति के विरोध में बुधवार को कोयलांचल बचाओ मंच ने बीएनआर रवीन्द्र भवन के समक्ष पथसभा की. सुदिप्ता पाल, उमेश दुसाध, गौतम मंडल, मुक्ता दास, देशाशीष राय, पार्थो प्रतिम घोष, कल्पना निगम आदि ने संबोधित किया. सुश्री पाल ने बताया कि आसनसोल दुर्गापुर के कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 6:56 AM
आसनसोल : कोयलांचल में पुर्नवास, शिक्षा व स्वास्थ्य तथा धर्मविरोधी राजनीति के विरोध में बुधवार को कोयलांचल बचाओ मंच ने बीएनआर रवीन्द्र भवन के समक्ष पथसभा की. सुदिप्ता पाल, उमेश दुसाध, गौतम मंडल, मुक्ता दास, देशाशीष राय, पार्थो प्रतिम घोष, कल्पना निगम आदि ने संबोधित किया.
सुश्री पाल ने बताया कि आसनसोल दुर्गापुर के कुछ श्रमिक संगठनों तथा मानवाधिकार संगठनों ने मिलकर कोयला खदान अंचल में भूमिगत धंसान तथा भूमिगत आग से प्रभावित लोगो के पुनर्वास तथा खुली खदानो से हो रहे विस्थापन के खिलाफ कोयलांचल बचाओ मंच का गठन किया है.
समाज के हर वर्ग से अपील है कि सांप्रदायिक रथ राजनीति या धर्म आधारित विभाजन की राजनीति के खिलाफ एकबद्ध होकर आंदोलन में शामिल हो. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक शक्तियां जनता की बुनियादी समस्याओं के समाधान के बजाय रथ की राजनीति कर रही है. आम जनता का ध्यान मूल समस्याओं से हटाने के लिए ही धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है. राज्य की जनता इस राजनीति का विरोध करती है.