आसनसोल : तीन करोड़ की लूट में व्यवहृत बोलेरो लावारिस बरामद

आसनसोल : दुर्गापुर कोक ओवन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनिया गोल्ड ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड में रविवार को हुयी डकैती कांड के बाद पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर दी.... आसनसोल साऊथ थाना इलाके के आरा डांगा पानी टंकी के पास से पुलिस ने एक लावारिस बोलेरो गाड़ी बरामद किया. संभावना यह है कि अपराधियों ने कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 11:40 PM

आसनसोल : दुर्गापुर कोक ओवन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनिया गोल्ड ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड में रविवार को हुयी डकैती कांड के बाद पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर दी.

आसनसोल साऊथ थाना इलाके के आरा डांगा पानी टंकी के पास से पुलिस ने एक लावारिस बोलेरो गाड़ी बरामद किया. संभावना यह है कि अपराधियों ने कांड के बाद भागने के लिए इसी बोलेरो का उपयोग किया होगा. पुलिस के नाके से बचने के लिए गाड़ी को आरा डांगा इलाके में छोड़कर यहां से बाईक या बस से अलग अलग बाहर निकल गये.