केंद्र सरकार की एसीसी ने दी मंजूरी

आसनसोल : केंद्र सरकार की केबिनेट नियोजन कमेटी (एसीसी) ने उड़ीसा मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएमडीसीएल) के निदेशक (उत्पादन व योजना) प्रेम सागर मिश्रा के इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड (इसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसका आधिकारिक सूचना कोयला मंत्रालय को भेज दी गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 1:09 AM
आसनसोल : केंद्र सरकार की केबिनेट नियोजन कमेटी (एसीसी) ने उड़ीसा मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएमडीसीएल) के निदेशक (उत्पादन व योजना) प्रेम सागर मिश्रा के इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड (इसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसका आधिकारिक सूचना कोयला मंत्रालय को भेज दी गई है.
जानकार सूत्रों ने बताया कि इसीएल के सीएमडी पद के लिए सेलेक्शन बोर्ड ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (एसबीपीइ) ने साक्षात्कार के बाद श्री मिश्रा के नाम की अनुशंसा कोयला मंत्रालय से की थी. निर्धारित प्रक्रिया के तहत कोयला मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय सरकार की एसीसी को अग्रसारित कर दी थी.
एसीसी की मंजूरी मिलने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की औपचारिकता पूरी करनी होगी. इसके बाद वे इस पद पर योगदान कर सकेंगे. उनकी नियुक्ति पांच वर्ष, उनकी सेवा निवृत्ति या सरकार के अगले आदेश में से जो भी पहले हो, के लिए की गई है.
संभावना है कि शीघ्र ही औपचारिकता पूरी होगी और वे सीएमजी के पद पर योगदान करेंगे. फिलहाल यह दायित्व कंपनी के तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) एसके झा के पास है. कंपनी के सामने उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने की चुनौती है.