मारपीट के आरोप में भाजपा उम्मीदवार समेत 15 गिरफ्तार

आद्रा : पुरूलिया जिले के बलरामपुर प्रखंड के समक्ष बुधवार को नामांकन की जांच के दौरान मारपीट के आरोप में पुलिस ने 15 भाजपा कार्यकर्ताओं को िगरफ्तार किया है. इन्हें गुरूवार को पुरूलिया जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इनकी जमानत नामंजूर कर इन्हें 14 दिनों के लिये जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 3:31 AM
आद्रा : पुरूलिया जिले के बलरामपुर प्रखंड के समक्ष बुधवार को नामांकन की जांच के दौरान मारपीट के आरोप में पुलिस ने 15 भाजपा कार्यकर्ताओं को िगरफ्तार किया है. इन्हें गुरूवार को पुरूलिया जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इनकी जमानत नामंजूर कर इन्हें 14 दिनों के लिये जेल भेज दिया.
उल्लेखनीय है िक भाजपा, तृणमूल कार्यकर्ताओं में संघर्ष के दौरान दो पक्ष के 20 कार्यकर्ता, समर्थक घायल हो गये थे. अधिकांश को पुरूलिया देवेन महतो सदर अस्पताल में भर्ती िकया गया है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बलरामपुर थाने में शिकायत दर्ज की थी. घटना के बाद हरकत में आई बलरामपुर पुलिस ने देर रात ही भाजपा के 15 कार्यकर्ताओं को िगरफ्तार कर लिया. इसमें गेरूआ पंचायत के उम्मीदवार गोकुल तथा उनके प्रस्तावक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
भाजपाईयों का कहना है िक पुलिस प्रशासन तृणमूल के इशारे पर काम कर रही है. बेकसूर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पंचायत चुनाव में हराने का प्रयास िकया जा रहा है. जनता इसका जवाब देगी. चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित होने के कारण ही तृणमूल पुलिस प्रशासन को साथ में लेकर हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में गिरफ्तार करा रही है. इसका तीव्र विरोध किया जायेगा.