आसनसोल में नयी रनिंग बुकिंग सिस्टम हुई स्वचालित
उपलब्ध डाटा का डिजिटलाइजेशन करने से होगी काफी सुविधा... ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए विकसित किया जायेगा सॉफ्टवेयर आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के आसनसोल स्टेशन के रनिंग रूम में एक नई रनिंग रूम व्यवस्था प्रणाली लागू की गयी है. आसनसोल मंडल रेल प्रशासन ने रेलवे कर्मचारियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई नये कदम […]
उपलब्ध डाटा का डिजिटलाइजेशन करने से होगी काफी सुविधा
ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए विकसित किया जायेगा सॉफ्टवेयर
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के आसनसोल स्टेशन के रनिंग रूम में एक नई रनिंग रूम व्यवस्था प्रणाली लागू की गयी है. आसनसोल मंडल रेल प्रशासन ने रेलवे कर्मचारियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई नये कदम उठाये हैं. इस प्रयास के एक भाग के रूप में तथा उपलब्ध डाटा को डिजिटलाइजेशन करने के साथ-साथ रिकार्ड के रख-रखाव एवं मानवीय भूलों को कम करने हेतु आसनसोल रनिंग रूम में रनिंग कर्मचारियों की बुकिंग के लिए इस स्वचालित प्रणाली को विकसित किया गया है. इस एप्लीकेशन की मदद से कमरा आबंटित तथा अन्य व्यौरा को दर्शाती हुई उपभोक्ता मित्न टच स्क्र ीन टोकन तैयार करेगा. क्रू आई-डी के साथ क्रू कर्मियों का विस्तृत व्यौरों को भी यह संचित रखेगा जिससे कि बुकिंग प्रक्रि या को संपन्न करने में कम समय लगेगा.
इस एप्लीकेशन साफ्टवेयर द्वारा तात्कालिक समय में क्रू की विस्तृत सूचना तथा डाटा को ढूंढा जा सकेगा. इस सॉफ्टवेयर के सहारे कमरों की उपलब्धता एवं धारण रहने को भी देखा जा सकता है. क्रू के सुझाव एवं शिकायतों को भी रिकार्ड कर उसे शीघ्रातिशीघ्र निपटारा किया जायेगा. रनिंग रूम के कर्मचारियों के कार्य निष्पादन को देख कर अनुपालन की स्थिति को भी रिकार्ड किया जा सकेगा. यह स्वचालित प्रणाली बुकिंग तथा कॉल प्रक्रि या को सहज करेगा तथा क्रू के आराम करने के स्तर को उन्नत करेगा. रनिंग रूम को धारण तथा क्रू की आराम अवधि को ऑन लाईन मॉनिटर करने के लिए भविष्य में वेब आधारित एक एप्लीकेशन को भी विकसित किया जायेगा. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने कार्य प्रणाली के सुधार के लिए ऐसे और अधिक प्रोग्रामों एवं एप को विकिसत करने का निदेश दिया है.
