दुर्गापूजा, मोहर्रम को लेकर क्रिमिनल कोर्ट आज से बंद

आसनसोल. दुर्गोत्सव तथा मोहर्रम को लेकर आसनसोल महकमा कोर्ट का फौजदारी कोर्ट बुधवार से बंद हो गया. इसके पहले 18 सितंबर से सिविल व जज कोर्ट दोनो बंद हैं. कोर्ठ नौ अक्तूबर को खुलेगा. क्रिमिनल कोर्ट, एसडीओ कोर्ट व आरटीओ कार्यालय तीन अक्तूबर से खुल जायेंगे. मोहिशिला: मानसिक तनाव में युवक ने लगायी फांसी: आसनसेाल. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 10:10 AM
आसनसोल. दुर्गोत्सव तथा मोहर्रम को लेकर आसनसोल महकमा कोर्ट का फौजदारी कोर्ट बुधवार से बंद हो गया. इसके पहले 18 सितंबर से सिविल व जज कोर्ट दोनो बंद हैं. कोर्ठ नौ अक्तूबर को खुलेगा. क्रिमिनल कोर्ट, एसडीओ कोर्ट व आरटीओ कार्यालय तीन अक्तूबर से खुल जायेंगे.
मोहिशिला: मानसिक तनाव में युवक ने लगायी फांसी: आसनसेाल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत तीन नंबर मोहिशीला कॉलोनी निवासी सपन दास (45) ने मानसिक तनाव में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया.
पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद: आसनसोल. आसनसोल नार्थ थाना अंतर्गत गारूई नदी के किनारे प्रसंनजीत घोष (32) का शव पेड़ से लटकता बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
बर्नपुर: आग से झुलसी युवती की मौत: आसनसोल. हीरापुर थाना अंतर्गत श्यामडीह निवासी सीमा बाउरी ( 30) आग से बुरी तरह से झुलस गयी थी.
उसको इलाज के लिए आसनसेाल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. इलाज के दौरान चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया.