बराकर में धूमधाम से रक्षा काली की पूजा संपन्न

बराकर. 68 नंबर वार्ड अंतर्गत हलवाईपट्टी स्थित रक्षा काली मंदिर में धूमधाम से वैदिक मंत्नोचारण के बीच काली भट्टाचार्या एवं कृष्ण मोहन झा ने पूजा संपन्न करायी. उन्होंने कहा कि श्मशान काली की पूजा करने के पूर्व मां रक्षा काली की प्रतिमा को उनके स्थान पर स्थापित की जाती है. पूजा के दौरान मां रक्षा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2017 11:33 AM
बराकर. 68 नंबर वार्ड अंतर्गत हलवाईपट्टी स्थित रक्षा काली मंदिर में धूमधाम से वैदिक मंत्नोचारण के बीच काली भट्टाचार्या एवं कृष्ण मोहन झा ने पूजा संपन्न करायी. उन्होंने कहा कि श्मशान काली की पूजा करने के पूर्व मां रक्षा काली की प्रतिमा को उनके स्थान पर स्थापित की जाती है. पूजा के दौरान मां रक्षा काली की सास को भी आमंत्रित किया जाता है. पूजा देर शाम आरंभ हुयी. पूजा के बाद देर रात को ही प्रतिमा बराकर नदी में विसजिर्त कर दी गयी. पूजा के दौरान फलों की बलि दी गयी तथा पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मधुरकांत शर्मा, पार्षद राधा सिंह, शंकर नियोगी, सुरेश केसरी, महेश तिवारी, बंटी राजगडिया, रिंकू राजगडिया, रामविलास सिंह, गोबर्धन ठाकुर, बदरी प्रसाद केशरी, मोहन नियोगी, सुभाष शर्मा, बिक्की शर्मा, गोलू वर्मा आदि सक्रिय थे. श्री रक्षा काली मां की पूजा बराकर के तीन स्थानों पर होती है. शहर में, बेगुनिया मोड़ में और नदी तट स्थित श्मशान घाट में इसका आयोजन किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version