‘स्वच्छ रेल: स्वच्छ भारत स्वच्छता पखवाड़ा’ 16 से

पूरे पखवाड़ा आयोजित किये जायेंगे रेल मंडल में विभिन्न कार्यक्रम अधिकारियों, रेल कर्मियों तथा यात्रियों को स्वच्छता से जोड़ने की कोशिश आसनसोल. रेल मंत्री के निदेश पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 16 अगस्त से ‘स्वच्छ रेल: स्वच्छ भारत स्वच्छता पखवाड़ा’ शुरू होगा. इसका समापन 30 अगस्त को होगा. रेलकर्मी और रेल उपयोक्ता, दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 10:47 AM
पूरे पखवाड़ा आयोजित किये जायेंगे रेल मंडल में विभिन्न कार्यक्रम
अधिकारियों, रेल कर्मियों तथा यात्रियों को स्वच्छता से जोड़ने की कोशिश
आसनसोल. रेल मंत्री के निदेश पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 16 अगस्त से ‘स्वच्छ रेल: स्वच्छ भारत स्वच्छता पखवाड़ा’ शुरू होगा. इसका समापन 30 अगस्त को होगा.
रेलकर्मी और रेल उपयोक्ता, दोनों को रेलवे परिसर और ट्रेनों को सुंदर, स्वच्छ, हरा-भरा तथा उन्नत रूप में बनाये रखने के लिए जागरु क करना मूल उद्देश्य है. इस दौरान आसनसोल मंडल के विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में नामित अधिकारियों के गहन पर्यवेक्षण में प्रत्येक दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. सूत्रों ने बताया कि 16 अगस्त को स्वच्छता जागरु कता, 17 व 18 अगस्त को स्वच्छ संवाद, 19 ल 20 अगस्त को स्वच्छ स्टेशन, 21 व 22 अगस्त को स्वच्छ रेलगाड़ी, 23 व 24 अगस्त को स्वच्छ परिसर, 25 व 26 अगस्त को स्वच्छ आहार, 27 व 28 अगस्त को स्वच्छ नीर, 29 अगस्त को स्वच्छ प्रसाधन तथा 30 अगस्त को स्वच्छ प्रतियोगिता होगी. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र के पर्यवेक्षण में इस स्वच्छ पखवाड़ा की समीक्षा बैठक 31 अगस्त को होगी.
स्वच्छता के संदेश को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के लिए प्रभात फेरी, सेमीनार और कार्यशालाएं आयोजित होंगी. जिनमें मंडल रेल प्रबंधक श्री मिश्र और अन्य बड़े अधिकारी शामिल होंगे. रेल अधिकारी और रेलकर्मियों द्वारा स्वच्छता-शपथ ली जायेगी. इस दौरान पर्यावरण रक्षा, सफाई और स्टेशनों व ट्रेनों की स्वच्छता व्यवस्था दुरु स्त की जायेगी.
रेलवे परिसरों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जायेगा और उपलब्ध लॉन और बागों को और सुंदर बनाया जायेगा. कूड़ा-कर्कट हटाने की सघन व्यवस्था की जायेगी. नामित अधिकारियों द्वारा ट्रेन और स्टेशन के शौचालय, लिनेन, पैंट्री कार और स्टेशनों की कैटरिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा. फिल्टर प्लांट, जल सप्लाइ केंद्र, ट्रेनों में पानी की व्यवस्था, बोतलबंद पानी की गुणवत्ता आदि की भी जांच की जायेगी. रेलवे स्कूलों में स्वच्छता विषय पर चित्नकारी एवं पोस्टर अंकन प्रतियोगिताएं आयोजित कर विद्यार्थियों को इस हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा.
इसके एक हिस्से के रूप में अपने कार्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने में रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. यात्रियों को जागरु क करने के लिए स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जायेंगे. इस स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए यात्रियों को भी प्रोत्साहित किया जायेगा. विश्लेषण और रेल सेवा को अधिक बेहतर बनाने के लिए इस अवधि में उनसे फीडबैक लिया जायेगा.