Varanasi: BHU के छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस, डिप्रेशन में था युवक

Varanasi: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. इससे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार छात्र का नाम आशीष कुमार नामदेव है. वह मध्य प्रदेश के रीवा का रहने वाला बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | February 9, 2023 3:03 PM

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. इससे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार छात्र का नाम आशीष कुमार नामदेव है.

छानबीन में जुटी पुलिस

बुधवार की दोपहर में आशीष ने जहरीला पदार्थ खाया था, उसे बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है और छानबीन में लग गई है. फिलहाल विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

मध्य प्रदेश का रहने वाला था आशीष

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आशीष कुमार विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग का विद्यार्थी था. वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला था. आशीष यहां डालमिया छात्रावास में कमरा नंबर 91 में रहकर पढ़ाई कर रहा था. बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आज उसकी मौत हो गई.

बीएचयू प्रशासन से पुलिस कर रही पूछताछ
Also Read: Varanasi News: वाराणसी में आज नमो घाट से CNG बोट रैली, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी दिखाएंगे हरी झंडी

बीएचयू के चीफ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि छात्र अभिषेक पहले से डिप्रेशन में चल रहा था. छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. स्थानीय पुलिस, विश्वविद्यालय के प्रशासन से इसके बारे में पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version