उमेश पाल हत्याकांड: असद के करीबी सोनू ने उगले राज! 9 एमएम पिस्टल के वारदात में इस्तेमाल होने की आशंका

उमेश पाल हत्याकांड: सोनू के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल बरामद होने की बात कही जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ये भी मुमकिन है कि इस पिस्टल का इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में हुआ हो. सोनू के कई राज उगलने की बात कही जा रही है. हालांकि सोनू को लेकर फिलहाल पुलिस अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता रहे हैं.

By Sanjay Singh | March 21, 2023 2:54 PM

Prayagraj: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस हर इनपुट पर दबिश दे रही है. संदिग्धों को हिरासत में लेने के साथ उनसे पूछताछ की जा रही है. अतीक अहमद ​का हर गुर्गा पुलिस के निशाने पर है. एनकाउंटर के डर से कई शातिर जहां भूमिगत हो गए हैं, वहीं आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. इस बीच कहा जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को अतीक अहमद के बेटे असद के करीबी सोनू को हिरासत में लिया है.

सोनू के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल बरामद होने की भी बात कही जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ये भी मुमकिन है कि इस पिस्टल का इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में हुआ हो. क्राइम ब्रांच इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है. सोनू के कई राज उगलने की बात कही जा रही है. हालांकि सोनू को लेकर फिलहाल पुलिस अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता रहे हैं.

इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख रुपये के इनामी शूटर गुलाम के एक साथी अरशद कटरा को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा. अरशद कटरा के बारे में जानकारी सामने आई है कि वह बहुचर्चित डॉक्टर बंसल हत्याकांड के अभियुक्त अख्तर कटरा का भतीजा है. इस हत्याकांड में अख्तर कटरा ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वह बेहद कुख्यात अपराधी है. संभावना जताई जा रही है कि अरशद कटरा ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर शूटर्स के लिए पिस्टल का इंतजाम किया था. इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: यूपी सरकार 500 खिलाड़ियों को देगी सरकारी नौकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान, बोले- खेलकूद बेहद जरूरी
एनकाउंटर के खौफ से अतीक के गुर्गे लल्ला गद्दी ने किया आत्मसमर्पण

इस बीच एनकाउंटर से खौफ से अतीक अहमद के गुर्गे लल्ला गद्दी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वह बरेली जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का गुर्गा है. वहीं, क्राइम ब्रांच ने माफिया के बेटे असद के करीबी सोनू को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात लल्ला गद्दी बरेली के सैटेलाइट चौराहे पर पहुंचा और उसने एसओजी के आते ही आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद एसओजी उसे अपने साथ ले गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लल्ला गद्दी पर आरोप है कि वह शातिर सद्दाम के साथ मिलकर अशरफ को गैरकानूनी तरीके से मदद करता था. वांछित चल रहे लल्ला गद्दी की पुलिस तलाश कर रही थी, इस बीच उसने एनकाउंटर के डर से आत्मसमर्पण कर दिया.

Next Article

Exit mobile version