Meerut Murder : साहिल रोज 2 बोतल शराब पीता था, होटल में कहा– मुस्कान मेरी पत्नी है
Meerut Murder : कसोल पहुंचने से पहले सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहित मनाली में थे. कैब ड्राइवर ने बताया कि साहिल रोज 2 बोतल शराब पीता था.
Meerut Murder : अपने पति के क्षत-विक्षत शव को ड्रम में सीमेंट से सील करने के कुछ दिनों बाद, मेरठ की महिला को अपने प्रेमी और सह-आरोपी के साथ मनाली में बर्फबारी का आनंद लेते हुए देखा गया. दोनों आरोपी होली खेलते हुए नजर आए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कसोल में थे. यहां प्रेमी साहिल का जन्मदिन मुस्कान ने मनाया. अपने 29 वर्षीय पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद, मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला 10 मार्च को कसोल में होटल पूर्णिमा में ठहरे. वे छह दिनों तक कमरा 203 में रहे और 16 मार्च को चेक आउट किया.
कसोल पहुंचने से पहले मुस्कान और साहित मनाली में थे. होटल के एक कर्मचारी ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि दोनों ने कसोल में होटल के लिए टैक्सी ली थी. होटल स्टाफ ने बताया कि दोनों का व्यवहार कुछ अजीब था. दिन में केवल एक बार थोड़े समय के लिए अपने कमरे से बाहर निकले थे. जोड़े के चेक-इन के समय को याद करते हुए, होटल स्टाफ के सदस्य ने बताया, “चेक-इन करते समय साहिल ने अपना आईडी कार्ड जमा किया था. हालांकि, उसने मुस्कान का आईडी कार्ड देने से इनकार कर दिया. साहिल ने दावा किया कि वह उसकी पत्नी है. कुछ दबाव के बाद, वह मान गया और उसने आईडी कार्ड दिया.”
कमरे में ही खाना मंगवाया साहिल ने
इसे “अजीब” बताते हुए, होटल स्टाफ ने कहा कि जोड़ा ज़्यादातर अंदर ही रहता था और शायद ही कभी बाहर जाता था. होटल स्टाफ ने बताया, “वे हमेशा गेस्ट रूम में ही रहते थे. उन्होंने अपने कमरे में ही खाना मंगवाया. आम तौर पर, मेहमान कसोल आने पर बाहर घूमने जाते हैं. छह दिनों में, उन्होंने केवल एक बार सफाई सेवाओं के लिए कॉल किया.” जब स्टाफ से जन्मदिन के जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि दंपत्ति ने 16 मार्च को स्टाफ से कहा था कि वे उत्तर प्रदेश लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Meerut Murder: सौरभ का सिर लेकर कहां गई मुस्कान? रोंगटे खड़े कर देगी रिपोर्ट
साहिल हर दिन 2 बोतल शराब पीता था: ड्राइवर
हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल को अजब सिंह नाम के कैब ड्राइवर ने इधर-उधर घुमाया. अजब सिंह ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि उनके व्यवहार के आधार पर ऐसा नहीं लगा कि उन्होंने अभी-अभी कोई हत्या की है. ड्राइवर ने कहा कि पूरी यात्रा के दौरान दोनों ने मुश्किल से एक-दूसरे से बात की. मुस्कान को यात्रा के दौरान अपनी मां से केवल दो बार कॉल आया. ड्राइवर अजब सिंह ने आगे खुलासा किया कि साहिल हर दिन दो बोतल शराब पीता था. मुस्कान ने हिमाचल पहुंचने के बाद शामली से लाई गई बीयर की तीन कैन पी ली. उन्होंने कहा कि दोनों ने होली का जश्न मनाया. मुस्कान केवल व्हाट्सएप कॉल के जरिए ड्राइवर से बात करती थी.
