राजस्थान में अगले 2-3 दिन बारिश और भीषण ठंड की संभावना, शीतलहर की चेतावनी

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का कहर जारी है. बीकानेर जिले के लूणकरनसर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 3 दिनों के दौरान शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके अलावा हल्की बारिश का भी अनुमान है.

By ArbindKumar Mishra | January 14, 2026 6:49 PM

Rajasthan Weather: मौसम विभाग के अनुसार सीकर में रात का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नागौर में 2.6, अलवर 3, करौली 3.2, गंगानगर 3.5, झुंझुनू 3.9, पिलानी (झुंझुनू) 4.1 और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान में अगले दो से तीन दिन शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले दो से तीन दिनों के दौरान शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. राजस्थान में 14 और 14 जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

अगले दो दिनों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में भरतपुर और जयपुर संभागों में हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा भी दर्ज किया गया.