Aaj ka Mausam : इन राज्यों में बारिश की संभावना, 20 जनवरी तक के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर की स्थिति बने रहने कीसंभावना है. इसके बाद शीतलहर की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 16 से 20 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलावा हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर काफी तेज बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में भी अलग-अलग जगहों पर बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही, 18 से 20 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में जबकि 19 और 20 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.
16 जनवरी तक उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सुबह और रात के घंटों के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 19 जनवरी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह और रात के घंटों के दौरान घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके बाद 21 जनवरी को भी कई इलाकों में घना कोहरा बने रहने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में भी बारिश की संभावना
विभाग के अनुसार, दिल्ली में 18 से 20 जनवरी के बीच आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं 15 से 17 जनवरी के दौरान सुबह और रात में ठंड ज्यादा रहेगी और तापमान 4 से 5 डिग्री के आसपास रह सकता है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में अगले 2-3 दिन बारिश और भीषण ठंड की संभावना, शीतलहर की चेतावनी
उत्तर प्रदेश मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जनवरी के बीच बारिश होने की चेतावनी दी गई है. वहीं 15 जनवरी को गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या के अलावा आगरा, मथुरा, मेरठ, नोएडा, झांसी, बरेली और अलीगढ़ में तेज शीतलहर चलने की आशंका है. राजधानी लखनऊ में इस दिन अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जिससे ठंड काफी महसूस होगी.
