Rajasthan Accident Video: सीकर में ट्रक और कार में भीषण टक्कर, 6 की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान के सीकर में एक ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By ArbindKumar Mishra | January 14, 2026 8:40 PM

Rajasthan Accident: हादसा जयपुर बीकानेर हाईवे में हरसवा गांव के पास हुआ. ट्रक और अर्टिगा कार के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जताया दुख

सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा, जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकर जिले के फतेहपुर के हरसवा गांव के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना का समाचार हृदयविदारक है. जिला प्रशासन को घायलों के त्वरित एवं समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया है. सीएम ने आगे लिखा- प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति!

लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर की ओर जा रही थी कार

पुलिस के अनुसार अर्टिगा कार सीकर लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर की ओर जा रही थी. जबकि ट्रक सीकर की ओर जा रही थी. मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक शोकसभा से लौट रहे थे.