MahaShivratri 2023: अपने आराध्य देव को महाशिवरात्रि के दिन कैसे करें प्रसन्न, भोले भक्त करें ये उपाय

MahaShivratri 2023: इस साल शिवरात्रि 18 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं कैसे करें अपने आराध्य देव को खुश, भोले भक्त महाशिवरात्रि पर क्या करें उपाय, शुभ मुहूर्त.

By Shweta Pandey | February 12, 2023 6:49 PM

MahaShivratri 2023: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि (MahaShivratri 2023) का विशेष खास महत्व है. हिंदू पंचांग में फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल शिवरात्रि 18 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी. प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य जितेंद्र शास्त्री ने बताया हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती वैवाहिक सूत्र में बंधे थे. आइए जानते हैं कैसे करें अपने आराध्य देवको खुश, भोले भक्त महाशिवरात्रि पर क्या करें उपाय, शुभ मुहूर्त.

कैसे करें आराध्य देव को खुश

महाशिवरात्रि का दिन शिव भक्तों के लिए बहुत ही अहम होता है. इस दिन शिव भक्त अपने आराध्य देव को खुश करने के लिए व्रत रखते हैं. पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार शिवरात्रि के दिन आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर पंचामृत से स्नान कराएं. इसके बाद आठ लोटे केसर जल चढ़ाएं. चंदन का तिलक लगाएं. बेलपत्र, भांग, धतूरा, गन्ने का रस, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र व दक्षिणा चढ़ाएं. सबसे बाद में केसर से बने खीर का भोग लगा कर प्रसाद बांटें. साथ ही इस दिन ॐ नमो भगवते रूद्राय, ॐ नमः शिवाय रूद्राय् शम्भवाय् मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से भगवान शिव जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं.

महाशिवरात्रि उपाय

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर सबसे पहले पंचामृत से अभिषेक करें. इसके बाद दूध से शिवलिंग पर अभिषेक करें और ओम नमः शिवाय का जाप करें. इसके बाद बेलपत्र, भांग, और गन्ने का रस चढ़ाएं. इन उपायों से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त
Also Read: यूपी में महाशिवरात्रि कब ? 30 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें पारण का सही समय

महाशिवरात्रि का चतुर्दशी तिथि की शुरुआत (MahaShivratri 2023 Date) 18 फरवरी 2023 रात 08 बजकर 02 मिनट पर हो रही है. और इसका समापन 19 फरवरी 2023 को शाम 04 बजकर 18 मिनट पर है.

महाशिवरात्रि पारण

ज्योतिषाचार्य के अनुसार 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि है. और इस दिन व्रत रखने वाले भक्त अगले दिन यानी 19 फरवरी को पारण कर सकते हैं. महाशिवरात्रि व्रत पारण का शुभ मुहूर्त 19 फरवरी की सुबह 6 बजकर 57 मिनट से शुरू हो रहा है और दोपहर 3 बजकर 33 तक रहेगा. ऐसे में मुहूर्त में पारण करना शुभ रहेगा

Next Article

Exit mobile version