World Bank: अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचे लखनऊ, सीएम योगी से होगी मुलाकात, मधुमक्खी पालन केंद्र का करेंगे निरीक्षण

World Bank: अपने एक दिवसीय दौरे में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा लखनऊ और बाराबंकी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

By Shashank Baranwal | May 9, 2025 10:53 AM

World Bank: विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा शुक्रवार की सुबह एकदिवसीय कार्यक्रम के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे. अपने एक दिवसीय दौरे में वह लखनऊ और बाराबंकी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान राज्य के उन्नति और विकास को लेकर उनकी मुलाकात सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से होगी.

सीएम योगी से होगी शिष्टाचार भेंट

मुख्य सचिव की उपस्थिति में अजय बंगा स्टेकहोल्डर्स के साथ आयोजित राउंड टेबल बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद वे सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट करेंगे. इसके बाद वह चिनहट ब्लॉक स्थित टेक होम राशन (THR) प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे.

यह भी पढ़ें- UPMRC: क्या है IBS सुविधा? जिससे अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में बेहतर होगी नेटवर्क कनेक्टिविटी

यह भी पढ़ें- क्या अब विदेश नहीं जा पाएंगे राहुल गांधी? नागरिकता विवाद में दाखिल हुई नई याचिका

योगी सरकार के विकास मॉडल पर विश्व बैंक की नजर

उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान के अनुसार, अजय बंगा की यह यात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य के तीव्र विकास और उसमें वैश्विक स्तर पर बढ़ती रुचि का प्रमाण है. राज्य 1 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में तेजी से अग्रसर है.

मधुमक्खी पालन केंद्र का करेंगे निरीक्षण

बयान के मुताबिक, विश्व बैंक अध्यक्ष लखनऊ से बाराबंकी रवाना होंगे, जहां वे रजौली स्थित मधुमक्खी पालन केंद्र का निरीक्षण करेंगे और महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) के सदस्यों से बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वह होटल ताज में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, 2 IAS, 18 PCS अफसर के तबादले