UP Weather Update: यूपी में मौसम के बिगड़े तेवर, तेज आंधी-बरसात को लेकर इन 57 जनपदों में अलर्ट

यूपी के मौसम में बदलाव का सिलसिला रविवार को भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और आंधी-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. राज्य के 50 से अधिक जनपद इससे प्रभावित हो सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ये पविर्तन देखने को मिल रहा है.

By Sanjay Singh | May 28, 2023 7:39 AM

UP Weather Update: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य में शनिवार को धूल भरी आंधी का कहर देखने को मिला और फिर बरसात हुई. रविवार को भी इसी तरह का मौसम को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.

पश्चिमी यूपी में रविवार को तेज बारिश के आसार

लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह की शुरुआत साफ आसमान से हुई. शनिवार की आंधी-बरसात के बाद मौसम फिलहाल सामान्य बना हुआ है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जबकि मध्य के हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी और बरसात हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे प्रदेश में बारिश दर्ज की गई है. इसका प्रभाव कम होने के बाद तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 से अधिक जनपदों में आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने के लिए अलर्ट जारी किया है.

इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी

लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, कानपुर देहात, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बागपत, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में आंधी-तूफान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: UP News: फिरोजाबाद में 30 वर्ष पुरानी दोस्ती का दर्दनाक अंत, दोस्त की जलती चिता में कूदकर मौत को लगाया गले
इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी

इसके अलावा सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बदायूं, बांदा, बरेली, बिजनौर, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, संभल और शामली में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बहराइच में सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को सबसे अधिक बारिश बहराइच में 41.2 मिलीमीटर दर्ज की गई. वहीं बारिश के बाद धूप भी निकली. हालांकि अभी भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे है. प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान मेरठ में 19.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version