UP Road Accident: यूपी में मैनपुरी, हरदोई और कानपुर में सड़क हादसों में चार की मौत, तीन जख्मी

UP Road Accident: मैनपुरी जनपद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं हरदोई में शनिवार देर रात अज्ञान वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. कानपुर में प्रयागराज-दिल्ली हाईवे पर ट्रेलर और गिट्टी से लदे डंपर के बीच भिड़ंत हो गई.

By Sanjay Singh | April 2, 2023 12:00 PM

Lucknow: उत्तर प्रदेश में अलग अलग हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रुपये से घायल हो गए. ये हादसे मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, हरदोई और कानपुर में प्रयागराज-दिल्ली हाईवे पर हुए. हादसों को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम से टकराकर कार सवार युवक की मौत

मैनपुरी जनपद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं कार सवार दो लोग घायल हुए हैं. शाहदरा दिल्ली निवासी अजय कुमार, जगजीत व फिरोजाबाद के नगला बीच निवासी मनीष रविवार को कार में सवार होकर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे. कार को अजय चला रहे थे. मनीष पीछे की सीट और जगजीत चालक के बगल वाली सीट पर बैठे हुए थे. सुबह करीब छह बजे कार थाना करहल क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रही डीसीएम में घुस गई. डीसीएम में फंस कर कार कुछ दूरी तक घिसटती चली गई. घटना में कार चला रहे अजय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जगजीत को भी गंभीर चोटें आई हैं, जबकि मनीष को मामूली चोट लगी.

हरदोई में वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की मौत

हरदोई में शनिवार देर रात अज्ञान वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. एक दोस्त का शव दो शवों से एक किलोमीटर दूर तालाब के पास मिला है. हरदोई जनपद के सांड़ी हरदोई मार्ग पर माझिया गांव के पास शनिवार की देर रात 35 वर्षीय अनिल उर्फ पिन्कू, 30 वर्षीय विन्नू और 25 वर्षीय लुक्का एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर देर रात सांडी से अपने गांव जजवासी वापस जा रहे थे. रास्ते में माझिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों दोस्तों की मौत हो गई. पिंकू और विन्नू के शव रात में ही मिल गए, जबकि लुक्का का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर तालाब के पास में मिला.

कानपुर में ट्रेलर-डंपर की टक्कर के बाद लगी आग

कानपुर में प्रयागराज-दिल्ली हाईवे पर शनिवार देर रात तार लदे ट्रेलर और गिट्टी से लदे डंपर के बीच भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर और ट्रेलर में आग लग गई. राहगीरों ने किसी तरह से दोनों वाहनों के चालक और हेल्पर को बाहर निकाल कर जान बचाई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है. डंपर चालक नसीब अहमद और हेल्प्र कृष्णपाल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version