राज्यपाल ने मनोनीत किये छह एमएलसी, एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर, लालजी निर्मल पहुंचे विधान परिषद

यूपी में लंबे समय से खाली विधान परिषद की छह सीटों पर सदस्यों का मनोनयन हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनोनयन के लिये छह नाम राजभवन भेजे थे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी नामों को अनुमति दे दी है.

By Amit Yadav | April 4, 2023 9:38 AM

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार देर शाम मनोनीत कोटे के छह एमएलसी के नामों को हरी झंडी दे दी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर, रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी निर्मल, रामसूरत राजभर, हंसराज विश्वकर्मा को उच्च सदन के लिये मनोनीत किया गया है. मनोनीत कोटे के छह पद लगभग एक साल से खाली थे. इनमें से तीन पद 29 अप्रैल 2022 और तीन पद 27 मई 2022 से रिक्त थे.

पूर्व कैबिनेट सचिव के बेटा भी बना एमएलसी

जिन छह लोगों को मनोनीत किया गया है, उनमें एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर के अलावा पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा भाजपा के ब्रज क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, 2022 विधानसभा चुनाव में फुलपुर पवई से प्रत्याशी रहे रामसूरत राजभर, भाजपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल शामिल हैं.

Also Read: कानपुर अग्निकांड: रमजान में मुस्लिम दुकानदारों का करोड़ों का नुकसान, IIT कानपुर कर रहा घटना की जांच
दो ओबीसी, दो सामान्य, एक दलित, एक मुस्लिम का मनोयन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इन सभी नामों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजा था. जिन लोगों का मनोनयर हुआ है, उनमें दो पिछड़े, दो सामान्य वर्ग (एक ब्राह्मण, एक वैश्य) एक दलित, एक मुस्लिम है. कार्यवाहक मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने मनोनयन की अधिसूचना जारी कर दी है.

Next Article

Exit mobile version