Diwali 2021 Bonus: इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा दिवाली बोनस, योगी आदित्यनाथ सरकार ने बताई वजह

Diwali 2021 Bonus in UP: फैसले से राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को खुशी मिली है. राज्य सरकार ने आदेश में साफ किया है कि किन कर्मचारियों को बोनस मिलेगा और किसे नहीं.

By Prabhat Khabar | October 29, 2021 8:28 AM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली गिफ्ट का ऐलान किया है. कहने का मतलब है- सरकार कर्मचारियों को दिवाली के पहले बोनस देने जा रही है. इससे जुड़े आदेश जारी किए गए हैं. फैसले से राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को खुशी मिली है. राज्य सरकार ने आदेश में साफ किया है कि किन कर्मचारियों को बोनस मिलेगा और किसे नहीं.

Also Read: दीपावली : योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को तोहफा, पढ़िए-बोनस के पिटारे में क्या मिलेगा…
कैसे बोनस देगी राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार?

अक्टूबर महीने में मिलने वाली सैलरी में बोनस मिलेगा. सरकार के आदेश के मुताबिक बोनस का 75 प्रतिशत हिस्सा ईपीएफ और 25 प्रतिशत हिस्से का नकद भुगतान किया जाएगा. किसी कर्मचारी के पास ईपीएफ अकाउंट नहीं है तो राज्य सरकार उसके पीपीएफ अकाउंट में रकम भेजेगी. 31 मार्च 2021 के बाद रिटायर या 30 अप्रैल 2022 को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को बोनस की पूरी रकम मिलेगी.

इन कर्मचारियों को योगी सरकार की दिवाली गिफ्ट

  • जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक सर्विस के एक साल पूरे कर लिए हैं.

  • दैनिक वेतनभोगी, जिन्होंने 21 मार्च 2021 तक कम से कम तीन साल काम किया है.

  • 31 मार्च 2021 के बाद रिटायर हुए कर्मचारी.

Also Read: UP News: सीएम योगी का निर्देश, दीपावली से पहले एक नवंबर तक कर्मचारियों को हर हाल में मिल जाए वेतन
इन कर्मचारियों को योगी सरकार नहीं देगी बोनस

जिसके खिलाफ विभागीय स्तर या कोर्ट में कार्रवाई चल रही हो.

2021-22 में अनुशासनात्मक कार्रवाई या किसी मामले में सजा.

Next Article

Exit mobile version