यूपी बोर्ड रिजल्ट आज कितने बजे आएगा, जानें कैसे चेक करें परीक्षा परिणाम

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. लंबे समय से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता नजर आ रही है. कुछ छात्र खुश तो कुछ अपने परिणाम को लेकर काफी चिंतित भी दिख रहे हैं. जानें यूपी बोर्ड रिजल्ट आज कितने बजे आएगा.

By Shweta Pandey | April 25, 2023 11:21 AM

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड आज यानी मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. लंबे समय से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता नजर आ रही है. कुछ छात्र खुश तो कुछ अपने परिणाम को लेकर काफी चिंतित भी दिख रहे हैं. आज दोपहर 1.30 बजे सबका लेखा-जोखा बोर्ड सामने रख देगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद सभी टॉपर्स का नाम भी घोषित करेगा.

बोर्ड सचिव प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से जारी करेंगे

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी. UP बोर्ड का बारहवीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी होगा. बोर्ड सचिव द्वारा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा.

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

  • यूपी बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर पहले जाएं

  • यहां यूपी बोर्ड अगर आपको 10वीं का रिजल्ट देखना है तो रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें और 12वीं का रिजल्ट देखना है तो एग्जाम रिजल्ट 2023 पर ही क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां डाले करें

  • इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.

  • फिर रोल नंबर संबंधित जानकारी डालें और सबमिट का बटन पर क्लिक करें

  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रिन पर दिख जाएगा.

  • रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें.

आज 58 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

आज पहली बार यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट अप्रैल में जारी किया जा रहा है. मंगलवार को 58 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों को टॉप करने की उम्मीद है.

यूपी बोर्ड 2023 रिजल्ट थोड़ी देर में जारी

यूपी बोर्ड रिजल्ट थोड़ी देर में जारी कर दिया गया है. मैट्रिक और इंटर के नतीजे आज दोपहर 1:30 बजे जारी होंगे. उम्मीद जताया जा रहा है कि वेबसाइट क्रैश हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version