BLO Attacked in Bengal: पश्चिम बंगाल में उपद्रवियों ने बीएलओ के घर पर पत्थर फेंके
BLO Attacked in Bengal: पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के लिए जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के बीच एक बीएलओ के घर पर हमला हुआ है. बीएलओ के घर पर हुई पत्थरबाजी में उनके घर का दरवाजा और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं. बीएलओ की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
Table of Contents
BLO Attacked in Bengal: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव 2026 से पहले उत्तर 24 परगना जिले में उपद्रवियों ने एक बूथस्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के घर पर पत्थर फेंके. इसकी वजह से मकान का एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया और खिड़कियों के शीशे टूट गये. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को जब यह घटना हुई, तब बीएलओ मानब चंद्र घर पर अकेले थे. उन्होंने मंगलवार को इस मामले में खड़दह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. मानब चंद्र उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह में बूथ संख्या 43 के बीएलओ हैं.
BLO Attacked in Bengal: हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच करने के लिए बुधवार को पुलिस की एक टीम मानब चंद्र के आवास पर पहुंची. इस मामले में जांच जारी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी बीएलओ के घर पर हमले में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.
मानब बोले- सरकारी नियमों और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से कर रहे पालन
बीएलओ मानब चंद्र ने बताया कि उन्हें हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. चंद्र ने दावा किया कि वह बूथ नंबर 43 के लिए सरकारी नियमों और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 4 नवंबर को जनगणना प्रपत्रों के वितरण के साथ शुरू हुआ, जो 11 दिसंबर तक राज्य में जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें
चाहे वे मेरा गला काट दें…, मुर्शिदाबाद में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान
SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ
