IPL 2026 Auction: ये खिलाड़ी बन सकते हैं सबसे महंगे, दो इंडियंस का नाम भी है शामिल
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की मिनी नीलामी के लिए मंच तैयार है और कई खिलाड़ी इस नीलामी में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नीलामी में कुछ ऐसे भी बड़े नाम हैं, जिनपर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाने से नहीं कतराएगी. इनमें कुछ विदेशी तो कुछ देसी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
IPL 2026 Auction: आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी मिनी नीलामी की तैयारी कर चुके हैं. सभी ने यह तय कर लिया होगा कि किस खिलाड़ी पर कितना तक पैसे लगाए जा सकते हैं. इस नीलामी में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जिनपर पैसों की बरसात हो सकती है. ज्यादातर योग्य इंटरनेशनल स्टार पहले से ही फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो नीलामी में शामिल होंगे और कई टीमें आगामी सीरीज के लिए उनकी सेवाएं लेना चाहेंगी. कुछ ऐसे भारतीय स्टार भी नीलामी में शामिल हैं, जिनपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि ऑलराउंडर, उच्च गुणवत्ता वाले फिनिशर और तेज गेंदबाजों की मांग हमेशा ऊंची रही है. आईपीएल 2026 की नीलामी में सबसे अधिक बोली पाने के प्रबल दावेदारों के नाम पर चर्चा करते हैं. IPL 2026 Auction These players could become most expensive two Indians also in race
कैमरून ग्रीन (Cameron Green)
इस नीलामी में सबसे अधिक धन बटोरने के प्रबल दावेदार कैमरून ग्रीन भी हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर टी20 क्रिकेट के टॉप प्रतिभाओं में से एक हैं और चोट के कारण एक सीजन से बाहर रहने के बाद, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में वापसी कर रहे हैं. जब नीलामी में अधिकतम धनराशि उपलब्ध होगी, तब वे पहले खिलाड़ियों में शामिल होंगे. 2023 के सीजन में 50.22 के औसत और 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट वाले ग्रीन का किसी न किसी टीम में जाना लगभग तय है. यह भी संभव है कि उन्हें 20 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदा जाए. उनका संभावित ठिकाना कोलकाता नाइट राइडर्स या चेन्नई सुपर किंग्स होगा, जिन्हें अपना मध्य क्रम सुधारना है.
मथीसा पथिराना (Matheesa Pathirana)
अप्रत्याशित रूप से रिलीज हुए पथिराना को नीलामी में डेथ ओवरों के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज के रूप में देखा जा सकता है और यह जरूरत हर टीम को होती है. यॉर्कर डालने में माहिर पथिराना 2025 के शांत सीजन के बाद शानदार वापसी करने की उम्मीद है. सीएसके अपने श्रीलंकाई स्टार के लिए फिर से बोली लगा सकती है, लेकिन उसे उन टीमों से भी कड़ी टक्कर मिलेगी जिन्हें 2025 में डेथ ओवरों में गेंदबाजी में दिक्कत हुई थी. इनमें दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्रमुख नाम हैं.
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई हो सकते हैं. भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे एक प्रतिभाशाली लेग-स्पिनर, जो सही माहौल मिलने पर चमक बिखेर सकते हैं. केकेआर तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करना चाहेगा. सीएसके को जडेजा-अश्विन की जोड़ी की जगह नूर अहमद के लिए एक साथी की जरूरत है और सनराइजर्स हैदराबाद को स्पिन गेंदबाजी में मदद की सख्त जरूरत है. इनमें से आखिरी दो टीमें बिश्नोई को साइन करने की प्रबल दावेदार होंगी और उनकी कीमत आसानी से 15 करोड़ से अधिक हो सकती है.
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो, जिन पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी रहेंगी, उनमें दो प्रमुख नाम पृथ्वी शॉ और वेंकटेश अय्यर का है. शॉ एक सीजन लीग से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं और शायद कुछ झिझक के कारण उन्हें बड़ी रकम मिलने में दिक्कत हो सकती है. वहीं, अय्यर को उनकी क्षमता के हिसाब से जरूरत से ज्यादा भुगतान किया गया था. खराब फॉर्म के बावजूद, वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे टीमें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. अब वह लगभग एक शानदार बल्लेबाज हैं, पिछले कुछ वर्षों में उनकी गेंदबाजी में कमी आई है, लेकिन कई टीमें ऐसी हैं जो उन्हें अपने मध्य क्रम को स्थिर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
एक और श्रीलंकाई ऑलराउंडर, वानिंदु हसरंगा निचले क्रम के पावर हिटर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जो 4 ओवरों की उच्च गुणवत्ता वाली स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. हालांकि टीमें हसरंगा के खेलने के समय को देखते हुए किसी विदेशी स्पिनर को मौका देने से बचती रही हैं, लेकिन पारी के अंत में एक दमदार गेंदबाज के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. सीएसके को उनमें काफी दिलचस्पी होनी चाहिए और साथ ही एसआरएच और आरआर जैसी पूर्व टीमों को भी, जिन्हें स्पिन गेंदबाजी विभाग में समर्थन और निचले क्रम में कुछ अच्छे बल्लेबाजों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें…
रातोंरात नहीं हुआ फैसला, 2023 में ही शुभमन गिल को कप्तान बनाने का BCCI ने कर लिया था फैसला
IPL Auction में इकलौता एसोसिएट खिलाड़ी, कौन हैं मलेशिया के ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह
