Birth Time Personality: ये हैं ‘Silent Impact’ वाले लोग! बोलते कम हैं लेकिन आखिर में करते हैं कमाल

Birth Time Personality: शाम 5 से 6 बजे के बीच जन्मे लोग कैसे होते हैं? इस लेख में हम वैदिक एस्ट्रोलॉजी जानेंगे कि इस समय में जन्मे लोग कैसे होते हैं. प्यार और आर्थिक मामलों में वे कैसे फैसलों लेते हैं.

By Sameer Oraon | December 10, 2025 7:09 PM

Birth Time Personality: हर व्यक्ति का जन्म तिथि किसी भी इंसान के पर्सनालिटी का काफी कुछ बखान कर देता है. लेकिन सिर्फ डेट ऑफ बर्थ से उनके बारे में डिटेल्स नहीं पता किया जा सकता है. इसके लिए जन्म के समय की जरूरत पड़ती है. इस लेख में आज हम वैदिक एस्ट्रलॉजी के जरिये शाम 5 से शाम 6 बजे के बीच जन्मे लोगों के बारे में जानेंगे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्यास्‍त से ठीक पहले का समय यानी शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच जन्म लेने वाले लोग विशिष्ट ऊर्जा के साथ इस दुनिया में कदम रखते हैं. यह समय सूर्य के प्रभाव का अंतिम चरण माना जाता है, जहां दिन की गर्मी और रात की शांति एक साथ मिलती है. इसी कारण इस समय के बीच जन्मे लोगों में चंचलता और गंभीरता का अनोखा संतुलन देखने को मिलता है. ज्योतिष के मुताबिक इस समय सूर्य, शनि और राहु के प्रभाव की स्थिति व्यक्ति के स्वभाव और आर्थिक सोच पर गहरा असर डालती है.

कैसे होते हैं इस समय में जन्म लेने वाले लोग?

वैदिक एस्ट्रो की मानें तो इस समयावधि के बीच जन्मे लोग बेहद प्रैक्टिकल, परिस्थितियों को जल्दी समझने वाले और योजनाएं बनाने में माहिर होते हैं. इन्हें लोगों को पढ़ना आता है और इन्हें कब क्या बोलना है इसकी समझ रहती है. दूसरों की भावनाओं को बहुत अच्छे से समझते हैं लेकिन अपनी भावनाओं को कम व्यक्त करते हैं. इनके अंदर गजब की नेतृत्व क्षमता भी होती है, लेकिन ये धीरे-धीरे आगे बढ़ने वाले लोग माने जाते हैं. साधारण भाषा में समझें तो इस समय में जन्मे लोग ‘लेट इम्पैक्ट’ वाले तो होते है लेकिन ‘डीप इम्पैक्ट’ छोड़ने वाले होते हैं. इसलिए ये लाइफ मे धीरे धीरे तो बढ़ते हैं, लेकिन जब ऊंचाई पर पहुंचते हैं तो स्थिर खड़े रहते हैं.

Also Read: Relationship Tips: रिश्ता टूटने की शुरुआत इन रेड फ्लैग्स से होती है, समय रहते पहचानें ये चुपचाप वाले संकेत

TOP 5 खूबियां जो इन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं

  • इन लोगों में गहरी सोचने समझने की शक्ति होती है. इसलिए ये लोग क्या महसूस कर रहे हैं यह बिना पूछे समझ जाते हैं.
  • इस समयावधि में जन्मे लोगों में अपनी बातों को प्रस्तुत करने का अनोखा तरीका होता है. इसलिए ये साधारण बात को भी खास अंदाज में कह देते हैं.
  • ये हाजिर जवाबी भी होते हैं. हालांकि यह समय के साथ साथ धीरे धीरे विकसित होता है. यह कोई भी बहस हो या बातचीत तुरंत ही असर छोड़कर निकलते हैं
  • ये लोग क्रिएटिव सोच के होते हैं. यही कारण है कि पुराने सिस्टम में भी ये नये रास्ते ढूंढ लेते हैं.
  • इनमें धैर्य और टाइमिंग गजब की होती है. जरूरी बातें कब कहनी है, यह इनसे बेहतर कोई नहीं जानता.
  • कुल मिलाकर कह दें तो इनमें ‘Silent Impact’ की कला होती है. यह कोई भी काम करते समय शोर नहीं करते, लेकिन जब चमकते हैं तो लोग दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं.

प्यार के मामले होते हैं बेहद लोयल

प्यार के मामले में बहुत लोयल होते हैं. दिल की बात बहुत कम साझा करते हैं इसलिए कई बार लोग जान भी नहीं पाते. ये भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने में धीमे होते हैं. इललिए ये अपनी भावनाओं को बोलकर कम जताते हैं. ये लोग किसी भी रिश्ते में जाने से पहले उसकी प्लानिंग गहराई से करते हैं.

आर्थिक मामले में इनकी सोच कैसी होती है?

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस समय सूर्य का प्रभाव कम होते हुए भी स्थिर रहता है, इसलिए ऐसे लोग धन के मामले में भावुक नहीं बल्कि सूझ-बूझ से निर्णय लेने वाले होते हैं. जल्द पैसा कमाने की जगह इन्हें स्थिर और सुरक्षित आय पसंद होती है. बचत करना इनकी आदत होती है, परंतु यह सोच कभी-कभी इतना सतर्क बना देती है कि बड़े जोखिम और बड़े मौके इन्हें देर से समझ आते हैं. अगर इनके कुंडली में बुध और शुक्र मजबूत हों तो यह शिक्षा, मीडिया, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, प्रशासनिक और क्रिएटिव क्षेत्रों में अच्छा धन कमा सकते हैं. वहीं शनि का प्रभाव यदि प्रमुख हो तो इनकी आर्थिक स्थिति संघर्ष से शुरू होकर स्थिरता की ओर बढ़ती है. कुल मिलाकर, शाम 5 से 6 बजे के बीच जन्मे लोग योजनाबद्ध जीवन पसंद करते हैं और एक बार आर्थिक नींव मजबूत कर ली तो खर्च और निवेश दोनों में समझदारी दिखाते हैं. ये लोग कई बार देर से चमकते हैं, लेकिन एक बार सफलता पकड़ ली तो उसे लंबे समय तक संभाल कर रखने की क्षमता रखते हैं.

Also Read: शादी के बाद पति को खुश रखने के 5 सीक्रेट, जो हर पत्नी की बदल सकती है जिंदगी