Lucknow News: खाद संकट पर बोले धर्मेंद्र प्रधान- नवंबर से यूपी में नहीं होगी DAP की कमी

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि, प्रदेश में डीएपी की कोई कमी नहीं है. यह स्थिति अस्थायी रूप से उत्पन्न हुई थी. उन्होंने कहा कि नवंबर में यूपी में 1 किलो डीएपी की भी कमी नहीं होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 2:49 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में खाद के कमी के चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि, प्रदेश में डीएपी की कोई कमी नहीं है. यह स्थिति अस्थायी रूप से उत्पन्न हुई थी. केंद्रीय मंत्री ने रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि नवंबर में यूपी को 1 किलो डीएपी की कमी का सामना नहीं करने देंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा- डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) की कोई कमी नहीं है, स्थिति अस्थायी रूप से उत्पन्न हुई थी. कल मैंने रसायन और उर्वरक मिन मनसुख मंडाविया से बात की. उन्होंने कहा कि वह नवंबर में यूपी को 1 किलो डीएपी की कमी का सामना नहीं करने देंगे.

Also Read: UP: ललितपुर में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों से मिलने पहुंची प्रियंका, भाजपा सरकार पर किया करारा प्रहार

बता दें कि यूपी के बुंदेलखंड में किसानों को खाद के लिए काफी मारामारी करना पड़ रही है. प्रदेश में खाद सकंट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी चीफ मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी योगी सरकार का घेराव करती आ रही हैं. दरअसल, ललितपुर में खाद की कमी के चलते दो किसानों की मौत के बाद से मामला गंभीर हो गया है.