उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से तीन और मौतें, कुल मृतकों की संख्या बढ़ कर 204 हुई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से शनिवार को तीन और लोगों की मौत हो गयी, जिससे प्रदेश में कोविड-19 के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 204 हो गयी है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि अब तक कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है.

By Kaushal Kishor | May 30, 2020 5:23 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से शनिवार को तीन और लोगों की मौत हो गयी, जिससे प्रदेश में कोविड-19 के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 204 हो गयी है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि अब तक कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 59% चल रहा है. शुक्रवार को 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गये. हमारी टेस्टिंग की क्षमता लगातार बढ़ रही है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में जो माइग्रेंट वर्कर्स आ रहे हैं और जो होम क्वारंटाइन में हैं, उनको होम क्वारंटाइन का बहुत मजबूती से पालन करना है. निगरानी समितियों को मजबूती से इसका पालन करवाना है.

Also Read: बिहार में 23 महिलाओं सहित 150 नये कोरोना संक्रमित मिले, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3509 हुई, सूबे में अब तक 19 लोगों की मौत

23 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में हम बहुत हद तक कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल रहे हैं। यह समाज और निगरानी समितियों के सहयोग से ही सम्भव हुआ है. जो लोग अपना दायित्व समझ कर मास्क लगा रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहे हैं, दो गज की दूरी मेनटेन कर रहे हैं, साबुन व पानी से हाथ धुल रहे हैं, वे इस संक्रमण से अपना और दूसरों का भी बचाव कर रहे हैं.

Also Read: बिहार में राजनीतिक दल ‘राष्ट्रीय जन-जन पार्टी’ गठित, कहा- औद्योगिक क्रांति के रास्ते ही स्वर्णिम बिहार का सपना होगा साकार

जिन लोगों के पास अपने घर में होम क्वारंटाइन की व्यवस्था नहीं है, उसको सरकार के द्वारा इंस्टीट्यूशनल कोरेंटिन में रखा जायेगा. अगर किसी के पास होम कोरेंटिन के लिए अपनी कोई व्यवस्था नहीं है, तो उनके साथ कोई जोर-जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए, ना ही गांव के लोग उन्हें कहीं बाहर रख सकते हैं. अगर किसी के साथ ऐसी कोई समस्या है तो उनके होम कोरेंटिन की व्यवस्था किसी विद्यालय में या ग्राम पंचायत घर में होनी चाहिए और वहां सरकार द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी.

Also Read: ”जगदंब अहिं अविलंब हमर से…” के रचयिता मैथिली पुत्र प्रदीप का निधन, मिथिलांचल में शोक की लहर

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है. बड़ी संख्या में लोग उपचारित होकर घर जा रहे हैं. 95% मामलों में कोई कॉंप्लिकेशन नहीं होती है. केवल 5% में कॉम्प्लिकेशन तभी होती हैं, जब लोग विलंब से अपनी जांच कराते हैं. अगर व्यक्ति समय से अपनी जांच और इलाज कराये तो इस बीमारी से किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version