UP News: सुल्तानपुर के BJP विधायक की पत्नी हुई लापता, तलाश में लगीं कई थाने की पुलिस टीमें

यूपी में भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी घर से अचानक गायब हो गईं. विधायक के बेटे ने लखनऊ में गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगी हैं.

By Sandeep kumar | November 1, 2023 12:32 PM

यूपी में सुल्तानपुर जिला के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी मंगलवार सुबह घर से अचानक गायब हो गईं. विधायक के बेटे ने लखनऊ में गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगी हैं. विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है, जहां उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा (65) परिवार संग रहती हैं. मंगलवार सुबह 6.00 बजे विधायक की पत्नी पुष्पा बिना किसी को कुछ बताए ही घर से कहीं चली गईं. काफी तलाशने पर भी उनका पता न चलने पर बेटे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने पिता को खबर दी. परिवार के मुताबिक, पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है. उनका इलाज भी चल रहा है.

पुलिस कर रही CCTV में तलाश

इस पर सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे. दोपहर को विधायक ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी. डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया है. डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि सुबह 9.00 बजे के आस-पास पुष्पा इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखी गई थीं. सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया की मदद से उनकी तलाश में लगी है.

Next Article

Exit mobile version