ग्रीन फील्ड में चलेगी आपकी ट्रेन, पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू की अनूठी पहल, इन स्टेशनों में कई सुविधाएं

रेलवे को देखें तो ग्रीन फील्ड की तर्ज पर कई स्टेशन विकसित करने का फैसला लिया गया है. इसको देखते हुए रेलवे ट्रैक का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | November 21, 2021 1:50 PM

UP Train News: दीपावली के बाद दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ी वायु गुणवत्ता का असर उत्तर प्रदेश में भी देखा गया. रेलवे को देखें तो ग्रीन फील्ड की तर्ज पर कई स्टेशन विकसित करने का फैसला लिया गया है. इसको देखते हुए रेलवे ट्रैक का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा रहा है.

हम हरित रेलवे पर काम कर रहे हैं. हमने पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी पहले से काम शुरू किया है. इसका अच्छा असर दिख रहा है. हमने कई उपायों से प्रदूषण कम करने की कोशिश भी शुरू की है. लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में 25 तरह के काम स्वीकृत हुए हैं. इन पर 19.10 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है.

पंकज कुमार सिंह, पीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे

रेलवे स्टेशनों पर क्या कुछ होगी पहल?

  • रेलवे भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग

  • ऑटोमेटिक कंपोस्टर डस्टबीन

  • वाटर रि-साइक्लिंग प्लांट

  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

  • वाटर ड्रैनेज सिस्टम

  • लो कास्ट एयर क्वालिटी मानिटरिंग मशीन

  • एयर पॉल्युशन कंट्रोल सिस्टम

  • ग्रीन बेल्ट, ग्रीन रेटिंग, थ्री कलर डस्टबीन

  • जीरो वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम

इन उपायों से बनेगी ग्रीन फील्ड रेलवे 

गोरखपुर समेत यूपी में वायु प्रदूषण को देखते हुए लखनऊ, इज्जतनगर मंडल के पांच-पांच समेत दस स्टेशन पर वाटर स्प्रिंकलिंग सिस्टम और डस्ट स्क्रीन वॉल लगाने का फैसला लिया गया है. वाटर स्प्रिंकलिंग सिस्टम से धूल हवा से जमीन पर बैठ जाएगी. स्टेशन के आसपास के इलाकों में पौधरोपण भी करने की बात सामने आई है. इससे ग्रीन फील्ड को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.

इन स्टेशन पर वाटर स्प्रिंकलिंग सिस्टम

रुद्रपुर सिटी, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, कासगंज, कटरा, नकहा, बस्ती, थामसनगंज, सुभागपुर, काशीपुर

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए इनका चयन

लखनऊ जंक्शन, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी सिटी, काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, काशीपुर, रुद्रपुर सिटी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत, कासगंज, बेल्थरा रोड, भटनी, छपरा, देवरिया, मऊ और खोरासन रोड

वाटर ड्रैनेज सिस्टम के लिए इन स्टेशन का चयन

नकहा, बस्ती, कटरा, थामसनगंज, सुभागपुर, काशीपुर, रुद्रपुर सिटी, फर्रुखाबाद, पीलीभीत और कासगंज

अब सफर के दौरान लें हरित रेलवे का आनंद

पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ और गोरखपुर जंक्शन पर रिसाइक्लिंग प्लांट लगाने का फैसला लिया है. गोरखपुर न्यू कोचिंग डिपो में प्लांट काम करने लगा है. वाराणसी मंडल के 79 स्टेशन पर तीन कलर डस्टबीन रखे जाएंगे. छपरा में जीरो वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाएगा. वहीं, एक दर्जन स्टेशन पर लो कॉस्ट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग मशीन भी लगेगी. रेलवे की कोशिश है सफर में आपको ग्रीन फील्ड का अहसास दिलाया जाए. आने वाले दिनों में यह पूरी तरह काम भी करेगा.

Also Read: इस साल समय से पहले उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर, पड़ोसी राज्य में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

Next Article

Exit mobile version