New Rules 2022: 1 January लेकर आया कुछ नए कायदे-कानून, पढ़ें रोजमर्रा की जरूरतों में क्या-क्या हुआ महंगा

इस बीच देश के कर्ता-धर्ता कुछ नई चीजों को लेकर आए हैं जो आपके जीवन पर सीधा असर करते हैं. मसलन, नए साल में कुछ नए नियम देश में लागू होंगे, जिन्हें जानना आज बहुत जरूरी है.

By Prabhat Khabar | January 1, 2022 6:36 AM

Happy New Year 2022: साल 2021 अब जा रहा है. साल 2022 के स्वागत के लिए पूरी दुनिया दोनों बांहें फैलाए इंतजार कर रही है. सबकी अपनी उम्मीदें हैं. सबके अपने ख्वाब हैं. संकल्प हैं. इस बीच देश के कर्ता-धर्ता कुछ नई चीजों को लेकर आए हैं जो आपके जीवन पर सीधा असर करते हैं. मसलन, नए साल में कुछ नए नियम देश में लागू होंगे, जिन्हें जानना आज बहुत जरूरी है.

एटीएम से रुपया निकालना पड़ेगा महंगा

आरबीआई ने एटीएम से फ्री ट्रांजेक्शन के बाद कैश निकालने पर लगने वाला चार्ज बढ़ाने का फैसला मंजूर कर लिया है. बैंक अभी तक अभी ग्राहकों से 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज वसूलता है. आरबीआई द्वारा नए रूल पर मुहर लगाने के बाद अब यह रकम 21 रुपए कर दी गई है. पहली जनवरी से यह रूल लागू हो जाएगा.


कपड़े और फुटवियर पर प्रभाव

1 जनवरी से कपड़े और फुटवेयर पर पर जीएसटी की दर को बढ़ाया जा रहा है. फुटवेयर और कपड़े पर 12 प्रतिशत GST लगेगा. कपड़े और जूते-चप्पलों पर 7 परसेंट जीएसटी बढ़ा दी गई है.

कैब बुक करना भी महंगा

ऑनलाइन के जरिए ऑटो रिक्शा बुकिंग पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा. इससे आपका अब ओला-उबर सरीखी सर्विस लेना महंगा हो जाएगा. यानी सफर भी महंगा होने जा रहा है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से निकासी महंगी

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को 1 जनवरी 2022 से एक तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा. सेविंग अकाउंट से चार निकासी फ्री होगी जबकि उसके बाद हर निकासी पर 0.50 प्रतिशत का चार्ज देना होगा. बड़ी बात तो यह है कि यह कम से कम 25 रुपए निर्धारित किया गया है.

Also Read: New Year 2022:शनिवार से शुरू हो रहा नया साल,शनि की नजर से बचने भक्त पहुंचते हैं इन प्रसिद्ध मंदिरों में

Next Article

Exit mobile version