lok sabha election से पहले BJP करेगी चोट, शामिल होंगे सपा-बसपा के कई नेता, परिवहन मंत्री ने किया ये दावा

भारतीय जनता पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से जुट गयी है. वह मनोविज्ञान रूप से भी विरोधी दलों पर दबाव बना रही है. अब परिवहन मंत्री ने बड़ा दावा किया है.

By अनुज शर्मा | March 27, 2023 8:39 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (minister daya shankar singh ) ने आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष की चुनौती को शून्य बताते हुए दावा किया कि विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने को तैयार हैं. वे सोमवार को बलिया में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद को लेकर पूछे गये सवाल को लेकर कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल भाजपा के लिए कोई चुनौती हैं ही नहीं.

भाजपा की नीतियों से प्रभावित हो रहे विपक्षी दल

परिवहन मंत्री ने बड़े दावा के साथ कहते हैं कि लोकसभा और विधानसभा के पिछले चुनावों की ही तरह विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही वे भाजपा में शामिल हो जायेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री की राजनीतिक समझ पर सवाल खड़े किये. समाजवादी पार्टी कब- कब हारी इसके आंकड़े तक गिना दिये.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चर्चा में बने रहने को कर रहे बयानबाजी

परिवहन मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पिछले चुनाव में 403 में से 400 सीटें जीतने का खोखला दावा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चर्चा में बने रहने के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि जनता 2014 से ही लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सपा को शिकस्त का स्वाद चखाती आ रही है.

Next Article

Exit mobile version