प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने छोड़ा, चार सदस्यों के साथ आगरा जाने की मिली अनुमति

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को बुधवार को आगरा जाते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. प्रियंका को अब चार लोगों के साथ आगरा जाने की इजाजत दी गई है. वह यहां पुलिस हिरासत में मारे गए सफाई कर्मचारी के परिवार से मिलेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2021 5:52 PM

Lucknow News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को एक बार फिर पुलिस ने राजधानी से बाहर जाते समय रोक दिया. वह आगरा जा रही थीं. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया और चार सदस्यों के साथ आगरा जाने की अनुमति दी गई. पुलिस का कहना था है कि लखनऊ में धारा 144 लागू है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस लाइंस ले जाया जा रहा है. उन्हें आगरा नहीं जाने दिया जाएगा.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बुधवार को आगरा जा रही थीं. जैसे ही उनका काफिला राजधानी को आगरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले मार्ग पर पहुंचा. उसी वक्त पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे. पुलिस से उनकी तीखी बहस होने लगी. प्रियंका गांधी ने भी पीछे लौटने से मना कर दिया.

Also Read: यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा की आज से शुरुआत, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी संभाल रही कमान

प्रियंका गांधी आगरा जाने की जिद पर अड़ी रहीं. प्रियंका ने दो टूक कहा जब तक उन्हें वाजिब कारण नहीं बताया जाएगा तब तक वो नहीं लौटेंगी. उन्होंने कहा कि ना जाने योगी सरकार को किस बात से डर लगता है. मुझे सिर्फ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय तक ही जाने की छूट दी गई है. इसके अलावा कहीं भी जाओ तो मना कर दिया जाता है.

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद जब प्रियंका ने हिंसा के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने की बात की थी तो उन्हें प्रदेश सरकार ने बंदी बना लिया था. इस बीच प्रियंका ने यह भी कहा कि कुशीनगर में सुबह से सीएम योगी और पीएम मोदी का कार्यक्रम चल रहा है. वहां तो कोई धारा 144 नहीं लगाई गई है. जैसे ही हम लोगों ने आगरा जाने को कहा तो हमें जबरन रोक दिया गया. हमारी गाड़ियों के आगे ट्रक खड़ा कर दिया गया है.

पुलिस ने जब कांग्रेस नेताओं को आगरा जाने से मना कर दिया तो वे इसका कारण पूछने लगे. इसके जवाब में पुलिस ने बताया कि आगरा में मृतक के घर के आस-पास धारा 144 लागू किया गया है. ऐसे में वहां प्रियंका गांधी को आगे नहीं जाने दिया जा सकता. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित अन्य कार्यकर्ता भड़क गए.

Also Read: UP Election 2022: प्रियंका गांधी चाहे जितना जोर लगा लें, कांग्रेस का पुनर्रुद्धार नहीं होगा- केशव प्रसाद मौर्य

आगरा पुलिस ने 19 अक्टूबर को थाने से बरामदगी के 25 लाख रुपये चोरी होने के मामले में एक युवक अरुण को थाना ताजगंज क्षेत्र से पकड़ा था. बताया जाता है कि आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस रातभर उससे पूछताछ करती रही. रकम की रिकवरी के दौरान चोरी के आरोपी युवक की तबीयत बिगड़ गई.

इसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसे लेकर परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप लगाया है. मृतक वाल्मीकि समुदाय का है. बुधवार को ही देश में वाल्मीकि जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं का मृतक के घर जाने का फैसला राज्य की योगी सरकार के लिये मुसीबत का सबब बन सकता था.

(रिपोर्ट: नीरज तिवारी, लखनऊ)