Ayodhya Assembly Chunav: रूदौली विधानसभा हिन्दू-मुस्लिम एकता का है प्रतीक, 2017 में यहां खिला था कमल

अयोध्या जिला में रुदौली विधानसभा सीट है. इस नगर की स्थापना राजा रुद्रमल्ल पासी की ओर से किया गया था. इस सीट पर साल 2017 और 2012 में राम चंद्र यादव ने जीत हासिल की थी.

By Prabhat Khabar | January 29, 2022 6:12 PM

Ayodhya Rudauli Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिला में रुदौली विधानसभा सीट है. इस नगर की स्थापना राजा रुद्रमल्ल पासी की ओर से किया गया था. राजा रुद्रमल्ल पासी के सम्मान में इसको रुद्रावली के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर प्राचीन हनुमान किला मंदिर है, जो कि हिंदुओ की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है. साबरी श्रंखला के महान सूफी संत हजरत शेख मख्दूम अहमद अब्दुल हक रह.(मख्दूम साहब)शेख उल आलम की दरगाह भी है. यह दरगाह हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक हैं.

रुदौली का सियासी इतिहास

  • 2017, 2012- राम चंद्र यादव – भाजपा

  • 2007- अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां- सपा

  • 2002- मियां- सपा

  • 1996- रामदेव आचार्य- भाजपा

  • 1993- इश्तियाक अहमद- सपा

  • 1991- रामदेव अचार्या – भाजपा

  • 1989- प्रदीप कुमार यादव- जेडी

  • 1985 -मर्गूब अहमद खान- कांग्रेस

  • 1980- प्रदीप कुमार यादव- जेएनपी (एसआर)

  • 1977- प्रदीप कुमार यादव- जेएनपी

Also Read: Ayodhya Assembly Chunav: मिल्कीपुर में 2017 में खिला था कमल, इस बार किस दल को मिलेगा समर्थन?
रुदौली में मौजूदा विधायक

रुदौली विधानसभा सीट में साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी से राम चंद्र यादव ने जीत हासिल की थी. उन्होंने अब्बास अली जैदी उर्फ ​​रुश्दी मियां को 31259 वोटों के मार्जिन से हराया था.

रुदौली के जातिगत समीकरण

  • मुस्लिम 60 हजार

  • यादव 48 हजार

  • पासी 48 हजार

  • लोधी 26 हजार

  • दलित 22 हजार

  • ब्राह्मण 21 हजार

  • ठाकुर 17 हजार

  • वैश्य 16 हजार

  • कुर्मी 10 हजार

  • निषाद आठ हजार

  • कोरी पांच हजार

  • मौर्य पांच हजार

  • चौरसिया चार हजार

  • पाल चार हजार

  • अन्य 24 हजार

रुदौली सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता 317925

  • पुरुष मतदाता 171134

  • महिला मतदाता 146790

रुदौली की जनता के मुद्दे

  • बेरोजगारी, उद्योग की कमी

  • बुनियादी सुविधाओं का अभाव

Next Article

Exit mobile version