How To: कैसे बनें घर-घर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने वाली बीसी सखी, 1544 ग्राम पंचायतों में पद खाली, ऐसे करें आवेदन

घर-घर तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिये यूपी सरकार बीसी सखी की नियुक्ति कर रही है. इसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदन www.upsrlm.org/vaccantgp पर उपलब्ध हैं. अंतिम तिथि 26 अगस्त है.

By Amit Yadav | August 11, 2023 11:39 AM

लखनऊ: बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट (बीसी) सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है. इससे हर तरह के आर्थिक लेनदेन, बैंक खातों में जमा व निकासी, नये खाते खोलने की सुविधा हर ग्रामीण तक पहुंच सकेगी. इससे न सिर्फ वित्तीय लेने-देना आसान होगा, बल्कि ग्रामीणों के रोजगार व अन्य काम-धंधों में तेजी आएगी. बीसी सखी के माध्यम से सरकारी स्कीम आधारिक सब्सिडी, मजदूरी का भुगतान आसानी से हो सकेगा.

26 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि

बीसी कॉरेस्पांडेंट (बीसी) सखी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संबद्ध बैंकों के अंतर्गत माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देने में सक्षम हैं. यूपी सरकार ने 1544 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी के रिक्त पदों के लिये आवेदन निकाले हैं. ये आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गयी है.

Also Read: UP News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ‘सोलर लाइट’ से होगा रोशन, पीपीपी मॉडल पर होगा कार्य
कौन कर सकता है आवेदन

  • न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हों

  • न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष हो

  • आवेदिका उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली हो, जहां के लिये आवेदन कर रही हो

  • कार्य के सिलसिले में पूरे ग्राम पंचायत में भ्रमण करने और घरों-व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाने के लिये तैयार हों

  • ऐसी उद्यमी, गतिशील व महत्वाकांक्षी महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य हों

  • समाज के सभी वर्गों के प्रति सम्मान और विशेषकर उनके आर्थिक विकास के प्रति संवेदनशील हों

  • गरीब व वंचित वर्ग के प्रति जिम्मेदार व प्रतिबद्ध हों

  • मोबाइल व टेक्नोलॉजी आधारित काम करने व सीखने में रुचि रखती हों

कैसे करें आवेदन

  • 1544 ग्राम पंचायतों की सूची www.upsrlm.org/vaccantgp पर उपलब्ध है

  • आवेदने के लिये गूगल प्ले स्टोर से UP BCSakhi मोबाइल एप डाउनलोड करें

  • सिर्फ इसी के माध्यम से ही आवेदन हो सकता है

  • आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल फोन नंबर ही डालें, जिससे ओटीपी से सही सत्यापन हो सके

  • एक से ज्यादा आवेदन न करें, ऐसी स्थिति में आवेदन अस्वीकार हो जाएगा

  • किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए बीसी सखी कॉल सेंटर पर 0522-2724611 पर फोन करें

  • बीसी सखी तैनाती के लिये किसी भी व्यक्ति या संस्था को संबद्ध नहीं किया है, इसलिये दलालों से बचें