अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी के लिए शनिवार को योगी आदित्यनाथ के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे पीएम मोदी

राम की नगरी अयोध्या के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही गंभीर हैं, यही वजह है कि वे शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं जिसमें अयोध्या के विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी. पीएम मोदी को योगी आदित्यनाथ अयोध्या के आधुनिकीकरण, सड़क, इंफ्रास्टक्चर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित अन्य प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 8:47 PM

राम की नगरी अयोध्या के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही गंभीर हैं, यही वजह है कि वे शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं जिसमें अयोध्या के विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी. पीएम मोदी को योगी आदित्यनाथ अयोध्या के आधुनिकीकरण, सड़क, इंफ्रास्टक्चर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित अन्य प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल पांच अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था. प्रधानमंत्री अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी योगी आदित्यनाथ से लेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ कई अधिकारी भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है इस बैठक में पीएम मोदी तमाम अधिकारियों से कार्यों की जानकारी लेंगे और उनकी समीक्षा करेंगे.

Also Read: 11 राज्यों तक फैला Delta Plus, बच्चों के वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी यह बड़ी जानकारी

मास्टर प्लान के तहत अयोध्या को वैदिक नगरी के साथ-साथ तीर्थ नगरी अयोध्या और स्मार्ट सिटी के रूप में भी विकसित करने की योजना है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अयोध्या में मंदिर निर्माण से जुड़े ट्रस्ट पर जमीन की खरीद में घोटाले का आरोप लगा था. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ट्रस्ट पर यह आरोप लगाया था.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version