बीबीडी यूनिवर्सिटी: स्वास्थ्य महकमा की जांच में होगा खुलासा, 68 छात्राओं की हुई थी तबीयत खराब

बीबीडी विश्वविद्यालय में स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद हॉस्टल में रहने वाली करीब 68 छात्रायें गंभीर रूप से बीमार हो गई. आनन-फानन में सभी छात्राओं को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar | April 2, 2023 7:45 AM

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बाबु बनारसी दास विश्वविद्यालय (BBD University) में शनिवार को हॉस्टल में रह रही कई छात्राएं एक साथ बीमार हो गईं. शुक्रवार देर रात हॉस्टल में खाना खाने के बाद से ही छात्राओं को उल्टियां शुरु हो गईं. जिसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया. यूनिवर्सिटी में लगभग 70 बच्चे एक साथ बीमार पड़ गए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी बसों और एंबुलेंस के जरिए सभी छात्राओं को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और चंदन अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. हालांकि चिकित्सकों ने छात्राओं के बीमार पड़ने का कारण फूड पॉइजनिंग बताया है.

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने दिए जांच के आदेश

वहीं राजधानी का स्वास्थ्य विभाग भी इस घटना के बाद सक्रिय हो गया, और इस मामले में सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि इन दिनों फूड पॉइजनिंग बेहद आम समस्या हो चुकी है. मौसम में बदलाव के चलते भी ज्यादातर लोगों की तबीयत फूड पॉइजनिंग के चलते खराब हो रही है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि बीबीडी विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस मामले में जांच कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, शुक्रवार रात बीबीडी विश्वविद्यालय में स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद हॉस्टल में रहने वाली करीब 68 छात्रायें गंभीर रूप से बीमार हो गई. आनन-फानन में सभी छात्राओं को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां पर कई छात्राओं को रात में ही उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

यूनिवर्सिटी में स्टाइ नाइट पार्टी का हुआ था आयोजन

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन के मुताबिक रात के समय 38 छात्राओं में फूड प्वाइजनिंग के चलते लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. जहां पर सभी को प्राथमिक उपचार देकर वापस भेज दिया गया है सभी की हालत ठीक है. वही शनिवार की दोपहर 4 छात्रायें फूड प्वाइजनिंग की समस्या के चलते आई थी सभी का इलाज किया जा रहा है सभी की हालत स्थिर है. बताया जा रहा है कि खराब खाने के चलते करीब 68 छात्राएं जिनकी उम्र 19 से 22 साल के बीच में है उनको दिक्कत हुई है बीती रात बीबीडी में star night party का आयोजन किया गया था जिसके बाद यह समस्या सामने आई है.

Also Read: यूपी निकाय चुनावः मायावती ने लखनऊ में बुलाई अहम बैठक, कोऑर्डिनेटर और जिलाध्यक्षों के साथ करेंगी मंथन

Next Article

Exit mobile version