लखनऊ में मेट्रो वाले रूट समेत 11 मार्ग पर ई-रिक्‍शा चलाने पर पाबंदी, जानें क्‍यों किया गया ऐसा?

अमौसी मोड़ से लेकर मुंशी पुल‍िया तक मेट्रो रूट पर भी इसका संचालन बंद कर दिया गया है. इस संबंध में कम‍िश्‍नर डीके ठाकुर ने आदेश जारी किए हैं. उन्‍होंने इस फैसले के समर्थन में कहा है क‍ि लखनऊ शहर में वायु प्रदूषण, ट्रैफिक जाम, जन सुरक्षा और आमजन की सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | May 12, 2022 6:52 PM

Lucknow Traffic News: लखनऊ की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को सुचारू बनाने के लिए 11 मार्ग पर ई-रिक्‍शा के संचालन को रोक दिया गया है. खासकर, अमौसी मोड़ से लेकर मुंशी पुल‍िया तक मेट्रो रूट पर भी इसका संचालन बंद कर दिया गया है. इस संबंध में कम‍िश्‍नर डीके ठाकुर ने आदेश जारी किए हैं. उन्‍होंने इस फैसले के समर्थन में कहा है क‍ि लखनऊ शहर में वायु प्रदूषण, ट्रैफिक जाम, जन सुरक्षा और आमजन की सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय किया जा रहा है.

इन मार्ग पर नहीं चलेंगे ई-रिक्‍शा

  • हजरतगंज चौराहा से बर्ल‍िंग्‍टन चौराहा वाया रॉयल होटल

  • हजरतगंज चौराहा से बंदर‍ियाबाग चौराहा

  • हजरतगंज चौराहा से सिकंदरबाग चौराहा

  • हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अल्‍का, मेफेयर, वाल्‍मीकि त‍िराहा, प्रेस क्‍लब, हिंदी संस्‍थान, केडी सिंह स्‍टेड‍ियम तक

  • बंदर‍ियाबाग चौराहा से पॉलीटेक्‍निक चौराहा

  • अमौसी से बाराब‍िरवा

  • अह‍िमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाईपुल से लालबत्‍ती चौराहा तक

  • पिकप पुल ढाल से इंदिरागांधी प्रतिष्‍ठान

  • कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड तक

  • बादशाह नगर चौराहे से लेखराज, भूतनाथ होकर पॉलीटेक्‍न‍िक चौराहे तक

  • अमौसी मोड़ से मुंशी पुल‍िया चौराहा तक (मेट्रो रूट के आने व जाने वाले मार्ग पर)

Next Article

Exit mobile version