यूपी में 29 जून को बकरीद, लखनऊ में 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में अदा की जाएगी नमाज, ड्रोन से होगी निगरानी

उत्तर प्रदेश में 29 जून 2023 को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. जिसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद हो गई . राजधानी लखनऊ में पुलिस द्वारा बकरीद के दिन कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.

By Shweta Pandey | June 28, 2023 7:28 AM

Eid Al-Adha 2023: उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी हिस्सों में 29 जून 2023 को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. इस साल बकरीद गुरुवार के दिन है. जिसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद हो गई. इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस द्वारा बकरीद के दिन कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. पूरे शहर में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है. साथ ही ड्रोन के जरिए इन जगहों पर निगरानी रखी जाएगी.

लखनऊ में 94 ईदगाह और 1210 मस्जिद हैं

दरअसल यूपी में 29 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. DCP सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने मीडिया से बताया कि लखनऊ पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ 94 ईदगाह और 1210 मस्जिद हैं. इसके लिए पुलिस अधिकारियों सहित PAC के 12 कंपनियों को तैनात किया गया है. ईदगाहों पर सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी.

लखनऊ को चार जोन में बांटा गया

बकरीद के दिन सुरक्षा को देखते हुए लखनऊ को पूरे चार जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है. अति संवेदनशील स्थल चिन्हित किए गए हैं. जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों पर पीएसी और आरएएफ टीम पूरी तरह से तैनात रहेगी.

Also Read: ओडीओपी योजना चलाने वाला यूपी पहला राज्य, 96 लाख एमएसएमई यूनिट कर रहीं काम, लखनऊ में बोले- सीएम योगी आदित्यनाथ
बकरीद के दिन लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

गौरतलब है कि कल यानी 29 जून को उत्तर प्रदेश में बकरीद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों पर करीब 6 पुलिस उपायुक्त, 10 अपर पुलिस आयुक्त, 48 महिला दारोगा, 21 सहायक पुलिस आयुक्त, 965 महिला सिपाही, 5 सीओ, 52 इंस्पेक्टर, 400 ट्रेनी दारोगा, 101 अतिरिक्त इंस्पेक्टर, 922 दारोगा, , 894 मुख्य आरक्षी, 3,375 सिपाही, 922 होमगार्ड, 12 कंपनी पीएसी, पुलिस मुख्यालय से दो एएसपी तैनात रहेंगे. ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और बड़े इमामबाड़े के आसपास सीसी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही ड्रोन से नमाज स्थलों की निगरानी रखी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version