समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा-सरकार सभी धर्मों के त्योहार के लिये दे 10 करोड़ रुपये

यूपी सरकार ने रामनवमी पर सभी जिलों में दुर्गा सप्तशती पाठ कराने के निर्देश दिये हैं. इसके लिये सभी जिलों के डीएम को एक-एक लाख रुपये दिये जाएंगे. इस आदेश के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.

By Amit Yadav | March 14, 2023 5:55 PM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के रामनवमी मनाने के लिये जिलाधिकारियों को एक लाख रुपये दिये जाने को प्रस्ताव का स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि इतनी रकम से क्या होगा? कम से कम 10 करोड़ रुपये देने चाहिए. जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके. भाजपा सरकार त्योहारों पर फ्री सिलेंडर दे और इसकी शुरुआत इसी रामनवमी से हो.


22 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 22 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि पर उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायणस पाठ कराने के आदेश जारी किये हैं. इसके लिये एक लाख रुपये सभी जिलाधिकारियों को दिये जाएंगे. मंदिरों में जो भी कार्यक्रम होंगे, उसके फोटो संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

Also Read: नवरात्रि पर UP में होगा अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ, हर जिले को मिलेंगे 1 लाख रुपये, CM का ऐलान
फ्री  सिलेंडर की देने की याद दिलायी

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट आया है. जिसमें उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया है. लेकिन एक लाख रुपये का कम बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार कम से 10 करोड़ रुपये दे. जिससे सभी धर्मों के त्योहार मनाये जा सकें. अखिलेश यादव ने फ्री सिलेंडर देने की याद भी सरकार को दिलायी है.

Next Article

Exit mobile version