यूपी को “कसाब” से मुक्ति चाहिए : अमित शाह
गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज यूपी के गोरखपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस सभा से उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तीनों पर निशाना साधते हुए इन्हें नया नाम दिया. शाह ने कहा, यूपी की जनता इस बार कसाब से मुक्ति पा ले. जब […]
गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज यूपी के गोरखपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस सभा से उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तीनों पर निशाना साधते हुए इन्हें नया नाम दिया. शाह ने कहा, यूपी की जनता इस बार कसाब से मुक्ति पा ले. जब तक कसाब को खत्म नहीं करोगे यूपी का भला नहीं होगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, कसाब से मेरा मतलब आप कुछ और मत निकालियेगा. कसाब का मतलब ‘क- कांग्रेस, स- सपा, ब- बसपा’ है.
#WATCH: BJP President Amit Shah in Chauri Chaura asks people of Uttar Pradesh to get rid of 'KASAB' and what he means by it. pic.twitter.com/BZz3tYFGp5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2017
शाह ने कांग्रेस और सपा गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, अखिलेश को मालूम था कि वह चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए उन्होंने गंठबंधन किया. पांच सालों में सपा के नेताओं ने मोटा पैसा कमाया है. यह दो पार्टियों का नहीं दो भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है अगर किसी को विकास को चिंता है और कोई विकास ला सकता है तो सिर्फ मोदी सरकार है. मोदी जी बाहर के नहीं है यूपी के हैं क्योंकि यहां की जनता ने उन्हें पीएम बनाया है.
इस सभा से अमित शाह ने कई वादे किये उन्होने कहा, अगर भाजपा की सरकार यूपी में बनी तो सबका विकास होगा. किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा और उन्हें बगैर ब्याज के कर्ज दिया जायेगा.
