खुशखबरी! यूपी के करीब 16 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले DA और Bonus दे सकती है योगी सरकार

uttar pradesh 7th pay commission: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा था कि जुलाई 2021 से सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 28% कर दिया है. यूपी सरकार कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ता का पैसा इसी माह दे सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 1:16 PM

यूपी में करीब 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार दिवाली से पहले खुशखबरी दे सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार सरकारी कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ता का पैसा इसी माह दे सकती है. वित्त विभाग में इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है.

सीएम योगी ने किया था ऐलान– बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा था कि जुलाई 2021 से सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 28% कर दिया है. इसके साथ ही सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं / आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में भी वृद्धि किया जाएगा.

इधर, बताया जा रहा है कि सरकार एक या दो दिन में दिवाली बोनस का भी ऐलान कर देगी. वित्त विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है. राज्य में दिवली बोनस देने से करीब 100 करोड़ का अतिरिक्त बोझ सरकार पर बढ़ने का अनुमान है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार का फ्रीज डीए और एरियर देने का सर्कुलर अब तक जारी नहीं किया गया है, इस वजह से यूपी में भी सरकारी कर्मचारियों को एरियर मिलने में देरी हो रही है.

Also Read: चुनावी साल में योगी सरकार का फैसला, अब स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म के बदले मिलेगा पैसा

Next Article

Exit mobile version